Samachar Nama
×

रोते बिलखते और निराशा में तड़पते विराट-रोहित को पीएम मोदी ने यूं दिया हौंसला, जोश से बोले अलगी बार बस हम ही
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने रोते बिलकते और निराशा में तड़पड़ते विराट कोहली और रोहित शर्मा को हौसला दिया। यही नहीं पीएम मोदी ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की ।प्रधानमंत्री ने रोहित और कोहली का हाथ पकड़ के कहा, आपलोग पूरा 10-10 मैच जीतकर आए हो।

https://samacharnama.com/

ये तो होते रहता है। देश आपलोगों को देख रहा है। मैंने सोचा कि सबसे मिल लू।इसके बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से बात की और उनकी पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा, आपलोग मेहनत बहुत किए।

https://samacharnama.com/

जडेजा से पीएम मोदी ने गुजराती में बात की ।पीएम मोदी ने जडेजा से मिलने के बाद शुभमन गिल से हाथ मिलाया। इसके बाद वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास गए और उन्हें गले लगाया।

https://samacharnama.com/

पीएम मोदी ने शमी के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, इस बार बहुत अच्छा किया। फिर बुमराह से मिले और उनसे पूछा कि आप गुजराती बोलते हैं तो बुमराह ने कहा- थोड़ा-थोड़ा।यही नहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने दिल्ली आने का निमंत्रण भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सब लोग को मेरी ओर से निमंत्रण है ।फ्री होकर आप सब दिल्ली आईएगा तब आपके साथ बैठूंगा। बता दें कि अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया, जहां टीम इंडिया को 6 विकेट से हार मिली।

 https://samacharnama.com/


 

 

 

Share this story