Samachar Nama
×

PAK VS NZ :  बाबर आजम चूके, लेकिन मोहम्मद रिजवान ने नहीं गंवाया मौका, भारतीय धरती पर ठोका पहला शतक
 

RIZWAN babar11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान की टीम विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों भारत में है।टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तो शतक लगने से चूक गए , लेकिन मोहम्मद रिजवान ने मौका नहीं गंवाया।

World Cup 2023 जीतने का कौन है दावेदार, दिग्गज Sunil Gavaskar ने भारत का नाम ना लेकर चौंकाया
 

 

Mohammad Rizwan

मोहम्मद रिजवान ने भारत की धरती पर पहला शतक जड़ने कारनामा कर दिया।मोहम्मद रिजवान ने अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और वह बड़े ही धैर्य के साथ खेलते हुए नजर आए।उन्होंने 93 गेंदों में चौका जड़ते ही शतक पूरा किया।अपने 100 रन के पूरे होते ही मोहम्मद रिजवान ने दो शानदार छक्के और 9 चौके लगाए। अपना शतक पूरा करने के बाद उन्होंने सिर्फ एक ही  गेंद का सामना किया और उसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए ताकि अन्य बल्लेबाजों को मौका मिल सके।

पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचने के बाद PCB चीफ ने उलगा जहर, 'दुश्मन देश'  वाले बयान पर मचा बवाल
 

rizwan--111q111

मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी , टीम ने अपने शुरुआती पहले दो विकेट 46 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान ने बाबर आजम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के साथ 118 रन की अहम शतकीय साझेदारी की ।हालांकि इसके बाद बाबर आजम 84 गेंदों पर 80 रन बनाकर खेलकर चलते बने ।

ICC ODI World Cup 2023 में संकट में फंसेगी टीम, ये धाकड़ कप्तान नहीं खेलेगा पहला मैच
 

Mohammed Rizwan

इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने चौथे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की । मोहम्मद रिजवान का भी बाबर आजम की तरह भारतीय पर पहला मैच ऱहा है। हालांकि यह एक अभ्यास मैच है।विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और पाकिस्तान को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।
Mohammed Rizwan playing ODI in T20s😇😂😂😂 @shoaib100mph  #protect 1 no😂

 

Share this story