Samachar Nama
×

हैदराबाद की बिरयानी से बोर हुए पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam, बोले - बस करो यार, देखें VIDEO
 

BABAR--4-44

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तानी की टीम भारत में इन दिनों है। विश्व कप 2023 में वह अपना पहला मैच शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है। भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर खातिरदारी हुई है। यही नहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों  ने हैदराबाद की बिरयानी का भी जमकर लुफ्त उठाया है। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले कैप्टेंस डे पर रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से हैदराबाद की बिरयानी को लेकर भी सवाल किया था, जिसको लेकर उन्होंने मजेदार जवाब दिया।

Team India का बड़ा धमाका, 9 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में मारी एंट्री
 

Babar Azam001-1--111111.GIF

बाबर आजम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से बिरयानी को लेकर सवाल पूछा, बाबर बियानी कैसा था।इस बार बाबर आजम ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, सौ बारी बता चुका हूं ।

IND vs  AUS मुकाबले से पहले टीम इंडिया का बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी आया डेंगू की चपेट में
 

PAK vs ENG  Baber Azam ---111111

फिर उन्होंने कहा, काफी अच्छी रही।बहुत सुन रखा था कि हैदराबाद की बिरयानी काफी अच्छी होती है। तो बिरयानी खाया। काफी अच्छा लगा। बाबर और शास्त्री  की बातचीत पर सभी कप्तान हंस पड़े।विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में बाबर आजम ने शानदार पारियां खेलीं और अब उनका जलवा टूर्नामेंट में भी देखने को मिल सकता है।

PAK vs NED  Playing 11: विश्व कप में आज पाकिस्तान-नीदरलैंड की भिड़ंत, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

babar azam

बाबर आजम दमदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।वह अपने तूफानी प्रदर्शन से भारत की धरती पर कमाल कर सकते हैं।नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी बाबर आजम के बल्ले से बड़ी पारी निकल सकती है।गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी यह भविष्यवाणी कर चुके हैं कि बाबर आजम तीन से चार शतक टूर्नामेंट में लगाने का काम करेंगे।

 


 T20 World Cup 2022  PAK--11133311111

Share this story