Samachar Nama
×

ODI World Cup 2023 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हो रही जमकर खातिरदारी, जानिए खाने में परोसे गए कौन से व्यंजन
 

333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर खातिरदारी हो रही है। बुधवार को बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी हवाई हड्डे पर लैंड किया।इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जोरदार भव्य स्वागत हुआ।फैंस भी उनका स्वागत करते नजर आए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत में इस स्वागत के लिए शुक्रिया अदा भी किया।इसी बीच हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के खाने का पूरा मेन्यू सामने आ गया है।

World Cup 2023 में कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, दिग्गज दिनेश कार्तिक के लिए इन खिलाड़ियों के नाम 
 

8888.JPG

इसमें चिकन, मटन से लेकर ग्रिल्ड फिश भी शामिल थी। पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के खाने में प्रोटीन को ध्यान में रखते हुए ग्रिल्ड लैम्ब चॉप्स, मटन करी, बटर चिकन और ग्रिल्ड फिश को शामिल किया गया है।

ICC World Cup 2023 के लिए टीम में अचानक इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री, जमकर बना रहा रन
 

8888.JPG

विश्व कप में खेलने वाली सभी टीमों के भोजन में बीफ नहीं परोसा जाएगा।इसी कारण प्रोटीन की मात्रा को बरकरार रखने के लिए उन्हें चिकन, मटन और फिश पर निर्भर रहना पड़ेगा।

8888.JPG

वहीं पाक खिलाड़ियों के कार्बोहाइड्रेट के लिए स्टेडियम में मौजूद शेफ को उबले बासमती चावल, सेपेगेटी बोलोगनीस सॉस और वेजीटेरियन पुलाव को पकाने के लिए बोला ।पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में लगभग 2 हफ्तों तक रुकेगी और इस दौरान उन्हें हैदराबाद की फेमस बिरयानी भी चखने का मौका दिया जाएगा।भारत आने के बाद पाकिस्तान के पास विश्व कप की तैयारी करने का ज्यादा समय नहीं है ।इसी कारण पूरी टीम ने 28 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अभ्यास किया ।यही पाकिस्तानी टीम को 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है।पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में ही अपना पहला मैच 6 सितंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

World Cup 2023 की टीम में क्या Ashwin की होगी एंट्री, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये जवाब
 

8888.JPG

Share this story