Samachar Nama
×

IND VS AUS Live खिताबी मैच में छाए विराट कोहली, जड़ा शानदार अर्धशतक

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है ।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने तीन विकेट जल्द गंवाए, हालांकि नंबर तीन के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने मुश्किल वक्त में टीम को संभालते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया है । ख़बर लिखे जाने तक विराट कोहली ने 56 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट का अर्धशतक पूरा होने तक भारत का स्कोर 25 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन रहा है।

https://samacharnama.com/

गौरतलब हो कि विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं । फाइनल मैच से पहले वह मौजूदा टूर्नामेंट के तहत 700 से ज्यादा रन बना चुके थे। मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

https://samacharnama.com/

मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पहला बड़ा झटका स्टार ओपनर शुभमन गिल के रूप में लगा जो 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर एडम जंपा को कैच देकर आउट हुए। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा को भी पवेलियन लौटना पड़ा।

https://samacharnama.com/

रोहित ने31 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। हिटमैन मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड को कैच देकर आउट हुए। भारतीय टीम को तीसरा बड़ा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो 4 रन बनाकर खराब शॉट खेलते हुए पैट कमिंस का शिकार बने।

https://samacharnama.com/

Share this story