Samachar Nama
×

Ind vs Pak अहमदाबाद में लगेगा रनों का अंबार, विराट -रोहित करेंगे छक्के-चौकों की बरसात, जानिए पिच रिपोर्ट
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क । वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है।मुकाबला शनिवार को दोपहर 2 बजे से शुरु होगा और मैच से पहले पिच को लेकर सवाल बना हुआ है।मुकाबले से हम यहां पिच की बात कर रहे हैं। अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों का बोलाबाल रहा है।नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगना तय मान लीजिए ।

भारत vs पाक भिड़ंत से पहले खौफ में Shoaib Akhtar, मुकाबले से पहले दिया चौंकाने वाला बयान 
 

PAK11111

 

अहमदाबाद की पिच पर अच्छा बाउंस देखने को भी  मिलता है, जिसके चलते गेंद बल्ले पर काफी अच्छे तरीके आती है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है और इसलिए छक्के और चौके लगाना इतना आसान नहीं है।

कप्तान Rohit ने दिया मौका तो पाक खिलाफ Mohammed Shami मचाएंगे तबाही, सामने आई बड़ी वजह
 

IND vs PAK: टीम इंडिया पर पोस्ट कर पाकिस्तान के पूर्व PM ने ले ली बडी मुसीबत, फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी

मुकाबले से पहले अगर मैदान के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं।इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ 16 में जीत लगी है। वहीं 13 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है।

IND vs PAK मैच से पहले इन गानों से धमाल मचाने को तैयार हैं सिंगर अरिजीत सिंह, प्री-मैच में ऑडियंस का जोश करेंगे High
 

IND-NED---4-444.JPG

इस मैच में दबाव रहने वाला है और ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे ताकि बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके।इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 का है। दूसरी पारी में औसत स्कोर 206 का रहा है। वहीं अहमदाबाद के इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 365  रन बना है, जबकि सबसे कम स्कोर  85 रन रहा है।भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के पास दमदार खिलाड़ी हैं और ऐसे में एक जबरदस्त और रोमांचक मैच अहमदाबाद में देखने को मिलेगा।

ind0010011-11.JPG

Share this story