IND vs PAK T20 World Cup 2024 इंदौर से लेकर जम्मू तक, टीम इंडिया की धमाकेदार जीत का मना जश्न, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रन से रोमांचक मात दे दी। इस मुकाबले का फैंस ने जमकर लुफ्त उठाया।मुकाबला लोस्कोरिंग भले ही रहा, लेकिन रोमांच से भरा हुआ रहा। एक समय में ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया के हाथों से मैच निकल गया, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम की वापसी मैच में कराई।टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद न्यूयॉर्क से लेकर भारत के कई हिस्सों में जमकर जश्न मनाया गया।भारत के मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में फैंस ने देर रात मैच के बाद घरों से बाहर निकलकर खूब आतिशबाजी की।
यही नहीं फैंस ढोल नगाड़ों के साथ खूब झूमें और जमकर डांस किया।इसके साथ ही भारत के झंडे को लहराते नजर आए।पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत के बाद जमकर जश्न मनाया गया।पुणे में फैंस घर से बाहर निकलकर बुलडोजर पर चढ़कर जश्न मनाते हुए नजर आए। बुलडोजर पर फैंस भारतीय टीम का झंडा लेकर नारे लगाते रहे।
IND vs PAK पाकिस्तान को हराने के बाद भी बढ़ी कप्तान Rohit Sharma की टेंशन, दिया चौंकाने वाला बयान
इस दौरान काफी संख्या में भीड़ देखी गई। यही नहीं इस तरह ही जम्मू में भी भारतीय टीम की जीत का जश्न देखा गया।जम्मू में कैसे भारतीय फैंस जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत के बाद न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर भी खूब जश्न मनाया गया। न्यूयॉर्क में दिन का समय था और धूम निकली हुई साफ देखी जा सकती है।फैंस पाकिस्तान को हराने के बाद ढोल की धुन पर जमकर थिरकते दिखे।
Celebration by cricket fans in Jammu after India defeating Pakistan. 🇮🇳 pic.twitter.com/NMBGhm8yLv
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 10, 2024
Celebrations in Pune on India's victory against Pakistan. 🇮🇳 (Prajwal Chavhan). pic.twitter.com/FDxPuqj1oz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 9, 2024