Samachar Nama
×

IND vs AUS टीम इंडिया का बड़ा हथियार जो ऑस्ट्रेलिया को कर देगा तहस-नहस, अकेला ही दिलाएगा जीत
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम का सामना आज दुश्मन टीम ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने कई बार भारत को मात देकर बाहर किया है और उसके खिताबी सपने को तोड़ा है। लेकिन इस बार टीम के पास भी उसका बदला लेने का मौका रहने वाला है।भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।

T20 WC के बीच Irfan Pathan के मेकअप आर्टिस्ट की वेस्टइंडीज में मौत, स्वीमिंग पूल में तैरता मिला शव
 

https://samacharnama.com/

भारत से हाल ही के समय में दो आईसीसी  ट्रॉफी छीनने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हिसाब चुकता कर सकते हैं। पिछले साल बुमराह इंजरी के चलते नहीं खेले थे। जसप्रीत बुमराह एक परिपक्व गेंदबाज हैं जो मैच की काया पलटने में माहिर हैं ।उन्होंने मैच मौजूदा विश्व कप में भारत को हारी हुईं बाजी जितवाईं हैं।पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने टीम इंडिया को हारा हुआ मैच ही जितवाया था।

AUS के खिलाफ बिना ही खेले सेमीफाइनल में पहुंच सकती है Team India, फैंस को करनी होगी बस ये दुआ
https://samacharnama.com/

बुमराह को ट्रेविस हेड का विकेट लेने के लिए अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक का फॉर्मूला अपनना होगा।नवीन उल हक ने हेड के सामने गुड लेंथ गेंद डाली थी,  यह थोड़ी फुलर भी थी ।बाहर जाती हुई गेंद नवीन के पैर को मात देते हुए स्टंप में घुस गई।इस तरह से ट्रेविस हेड की गिल्लियां बिखर गईं।

T20 WC में IND vs AUS का महामुकाबला कितने बजे से होगा शुरू, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव
 

https://samacharnama.com/

अब देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह ट्रेविस हेड के लिए कैसी कोशिश करते हैं।वैसे ही बुमराह ही नहीं मौजूदा टी20 विश्व कप में अर्शदीप सिंह ने भी घातक प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्शदीप सिंह से भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ही मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब आज कर सकते हैं।
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags