IND Vs AUS Live के बीच मैदान में घुसा शख्स, फिलिस्तीन का झंडा लेकर विराट को लगाने लगा गले

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के तहत भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है ।मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 100 रन से पहले ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एक बार फिर विराट कोहली क्रीज पर डटे और पारी को संभाला है ।
भारतीय पारी के दौरान ही मैदान पर एक अजीब घटना घटी, जिसकी चर्चा है। दरअसल भारत की पारी के 14वें ओवर में एक फैन घुसा और इस दौरान मैच को रोका गया। विराट कोहली का यह फैन था जो क्रीज पर आया और विराट के गले लगाने लगा।मैदान पर हुए इस घटना क्रम के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली और उस शख्स की तस्वीरें वायरल होने लगी हैं।इस फैन के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा भी था और उसकी टी शर्ट पर फ्री फिलिस्तीन लिखा हुआ था,जब यह शख्स मैदान पर घुसा तो विराट और राहुल उसे दूर करने लगे।
फिर कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने आकर इस शख्स को मैदान से बाहर कर दिया।बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।
उन्होंने पिच को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया ।ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें बड़े स्कोर पर थी, कप्तान रोहित शर्मा ने पहले अच्छी शॉट खेलकर शुरुआत दी, लेकिन शुभमन गिल के रूप में 30 रन पर टीम का पहला विकेट गिर गया।इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 47 रन की पारी खेलकर चलते बने।तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में भारत ने गंवाया।इसके बाद विराट और केएल राहुल की जोड़ी ने पारी को संभाला है।
🚨 A fan with PALESTINE flag breached the field to meet Virat Kohli during the match ! pic.twitter.com/A6S2RdAsxi
— Mukhtar Chaniya (@mukhtar47) November 19, 2023