IND vs AUS कोहली-रोहित के बीच दिखी तकरार, लाइव मैच में एक दूसरे से भिड़े, देखें Viral वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत शानदार अंदाज में की है और पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया 199 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, इसके जवाब में उतरी भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल की पारियों के दम पर जीत हासिल की।
शतक से चूकने के बाद गुस्से में दिखे Virat Kohli, ड्रेसिंग रूम का वीडियो अब हो रहा वायरल

पहले ही मैच टीम इंडिया के प्रदर्शन से फैंस वैसे तो खुश हैं, लेकिन भारतीय टीम में चल रहे माहौल को लेकर काफी चिंतित भी हो गए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया के दो खिलाड़ी मैदान पर झगड़ते दिखाई दे रहे हैं।टीम इंडिया के इन दोनों स्टार खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी तो उस दौरान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा के पास फील्डिंग पोजिशन से जुड़ा सुझाव दे रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बीच में ही रोककर उन्हें अपना प्लान बताया, जिसके बाद विराट कोहली ने उनकी बात सुनी और वो काफी निराश नजर आए।
भारत ने पाकिस्तान की टीम को दिया इतने करोड़ का तोहफा, जानकर हलक में अटक जाएगी सांस

यही वीडियो क्लिप बीते कुछ घंटों से अब लगातार वायरल हो रहा है। बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच लड़ाई की ख़बरें आना अब काफी आम हो गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी लाइव कैमरे के सामने कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन आए दिन मीडिया में उनकी कहा सुनी की खबरें आती ही रहती है। रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली ही टीम इंडिया के कप्तान थे, ऐसे में विराट कोहली के पास कप्तानी का काफी अच्छा अनुभव है।

— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) October 8, 2023

