IND vs AUS Final स्टेडियम के बाहर सुबह 6 बजे से फैंस ने डाला ढेरा, सड़कों पर बिक रही 'ब्लू जर्सी', देखें VIDEO

क्रिकेट न्यूज डेस्क। विश्व कप 2023 के फाइनल मैच का क्रेज फैंस के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए दोपहर 2 बजे आमने -सामने होंगी, लेकिन फैंस ने स्टेडियम में सुबह से ढेरा डाल दिया है।अहमदाबाद से ताजा अपडेट यह है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ नजर आई है।साथ ही क्रिकेट फैंस सड़कों पर टीम इंडिया की ब्लू जर्सी खरीदते दिखे। यहां भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की भी जर्सी बिकती हुई दिखाई दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर का नजारा कैसा है। स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में फैंस नजर आ रहे हैं ।फैंस के साथ-साथ टीमों की जर्सी बेचने वाले दुकानदार भी साथ नजर आ रहे हैं ।
साथ ही एक दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर गेट पर भारी संख्या में फैंस खड़े हुए हैं।विश्व कप का खुमार फैंस के ऊपर सिर चढ़कर बोल रहा है।भारत ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हारकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर।
टीम इंडिया इस महा मुकाबले को लेकर पूरी तरह तैयार है।बता दें कि 20 साल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। 2003 के विश्व कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया जोहान्सबर्ग में आमने -सामने हुई थी, तब खिताबी मैच में टीम इंडिया को 125 रनों से हार मिली थी । तब भारत की कप्तानी सौरव गांगुली करते थे,जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग थे।हालांकि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं।
24 hours before @cricketworldcup final begins & it’s already heaving outside the Narendra Modi stadium in Ahmedabad. #bbccricket #CWC23 pic.twitter.com/r7DX2rGSvz
— Adam Mountford (@tmsproducer) November 18, 2023
Loading tweet...