IND vs AUS फाइनल को लेकर चरम पर उत्साह, होटल से लेकर स्टेडियम तक फैंस की भारी भीड़, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप के फाइनल मैच में आज यानि रविवार19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी।मुकाबले को लेकर फैंस के बीच भारी उत्साह है। यही वजह है कि पूरे अहमदाबाद में फैंस का मेला से लग गया है। मुकाबला तो दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, लेकिन फैंस का आना सुबह से ही शुरु हो गया है।टीम के होटल से लेकर मैदान तक फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का फोटोशूट भी हुआ। टीम इंडिया का अभ्यास सत्र शाम को था। टीम और खिलाड़ियों को देखने के लिए टीम के होटल से स्टेडियम तक रास्ते में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उनको मैनेज करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं, जिसमें फैंस का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
बता दें क्रिकेट विश्व कप के फाइनल को यादगार बनाने के लिए कई खास इंतेजाम किए गए हैं। मैच शुरु होने से पहले वायु सेना द्वारा एयर शो आयोजित किया जाएगा, जिसका सुन्दर नजारा दिखेगा। पिछले कई दिनों से जवान इसका अभ्यास कर रहे हैं।
मुकाबले के बीच में कई संगीतकार प्रस्तुति देंगे और एक सुंदर ड्रोन शो भी होगा। ड्रोन शो में आसमान में वर्ल्ड कप की सुंदर आकृति बनाई जाएगी। वहीं मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लेजर लाइट शो भी होगा, जिसमें ग्राउंड के बीच वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी 10 देशों के नाम को दिखाया जाएगा।इसके अलावा पूर्व विश्व विजेता कप्तानों का सम्मान किया जाना है,उनकी ग्राउंड पर परेड भी होगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच को देखने को लिए वीवीआईपी मेला लगने वाला है। पीएम मोदी, स्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री और कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।
It's 10.15 and crazy scenes in front of Motera pic.twitter.com/sukCzwq6d0
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) November 18, 2023
स्टेडियम के बाहर देर रात तक फैंस थे, टीम होटल के बाहर भी बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे. आज अगर टीम इंडिया जीती तो एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार दीवाली सेलिब्रेट करेगा पूरा देश...#INDvAUS #INDvsAUSfinal #CricketWorldCup2023 #Worldcupfinal2023 pic.twitter.com/gZPoMBAOMf
— Shivam शिवम (@shivamsport) November 19, 2023
Captain Marvellous & His Team - A Night away from the biggest day of their life #CWC2023Final #INDvsAUS #RohithSharma𓃵 pic.twitter.com/SmUFw6LgFF
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) November 18, 2023
अभी ना आएगी नींद हमको, अभी ना हमको सुकून मिलेगा #INDvAUS #CWCFinal pic.twitter.com/Delq1w32yX
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) November 18, 2023