Samachar Nama
×

IND Vs AUS के खिताबी मैच से पहले होगा जश्न, आसमान में दिखेगी आतिशबाजी, ये सुपरस्टार भी बिखेरेंगे जलवा

https://samacharnama.com/

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच के तहत भिड़ंत होने वाली है।इस मुकाबले के लिए जश्न की तैयारी भी की गई है । इस मैच की वजह से पूरा अहमदाबाद पटाखों की आवाज से गूंज उठेगा। अगर भारत फाइनल मैच जीतता है तो जश्न की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी। पूरा देश जश्न मनाने की तैयार कर चुका है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिश आईसीसी की ओर से की जा रही है ।

भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच होगा बेहद हाईप्रोफाइल, पीएम मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन समेत आएंगी ये हस्तियां
 


https://samacharnama.com/

आईसीसी ने फाइनल मैच के दिन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जश्न की खास तैयारी की है।इस मैदान पर रोमांचक मुकाबले के बीच कई कलाकार रंग बिखेरते नजर आएंगे। इन कालाकारों में प्रीतम, जोनिता गांधी, अमित मिश्रा, नकाश अजीज, तुषार जोशी कुछ हाई प्रोफाइनल हस्तियां हैं जो विश्व कप समापन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

ODI WC 2023 में सेमीफाइनल में बाहर होने वाली टीमें भी नहीं लौटेंगी खाली हाथ, मिलेगी इतनी बड़ी धनराशि
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि खिताबी मैच के दिन इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन दोपहर से ही शुरु हो जाएगा। इस कार्यक्रम को कुल 4 भागों में बांटा गया है ।कार्यक्रम का पहला पार्ट मैच शुरु होने से पहले होगा। कार्यक्रम के दूसरे पार्ट का आयोजन पहली पारी के ड्रिंग ब्रेक के दौरान होगा ।

World Cup 2023  विनर पर होगी करोड़ों की बारिश, रनर्स अप की भी बल्ले-बल्ले, जानिए प्राइज मनी
 

https://samacharnama.com/

इसके अलावा तीसरा पार्ट एक पारी खत्म होने के बाद पारी के ब्रेक के  दौरान होगा । बता दें कि आखिरी पार्ट दूसरी पारी के  ड्रिंक ब्रेक के दौरान सेलिब्रेट किया जाएगा।  इन कलाकारों के सुरीली आवाज से पूरा स्टेडियम मंधमुक्त हो जाएगा और क्रिकेट के महापर्व के धुन में खो जाएगा।

https://samacharnama.com/

Share this story