Samachar Nama
×

World Cup में IND vs AUS के बीच चेन्नई में होगी भिड़ंत, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी
 

World Cup IND vs AUS8899999

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप 2023 में रविवार 8 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया की निगाहें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने पर रहने वाली है। वनडे क्रिकेट के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया का इतिहास पुराना रहा है।

भारत को हराने का ख्वाब देखने वाला पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर, पड़ोसी मुल्क में पसरा मातम
 

https://samacharnama.com/

1980 से लेकर 2023 तक दोनों टीमों के बीच 149 वनडे मैच खेले गए हैं।इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि 83 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत को सिर्फ 56 मैचों में जीत मिली है, वहीं 10 मैच ऐसे भी खेले गए हैं, जिनमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।

भारत का स्टार खिलाड़ी रचेगा महा इतिहास, Team India की जीत से करोड़ों भारतीयों का सपना होगा पूरा 
 

https://samacharnama.com/

इन दोनों टीमों के बीच एक भी मैच टाई यानि बराबर नहीं हुआ है।  बता दें कि भारत की धरती पर दोनों टीमों के बीच कुल 70 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 32 मैच, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 33 मैचों में जीत मिली है।वहीं 5 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।

ODI WC 2023 में SA vs SL के बीच टक्कर आज, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
 

https://samacharnama.com/

वनडे  विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 4 मैच में जबकि ऑस्ट्रेलिया को 8 मैचों में जीत मिली है। चेन्नई में इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को सिर्फ एक मैच, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2 मैचों में जीत मिली है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। विश्व कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मात दी थी।
 ind vs sl,live score,india vs sri lanka,ind vs sl live,cricket score,ind vs sl live score,india vs sri lanka live,sl vs ind,ind vs sl live scores,live cricket score,sl vs ind live score,sri lanka vs india live,ind vs pak live score,india vs sl live score,live cricket scores,ind vs sl dream11,sl vs ind dream11,match score,ind vs sl live stream,ind vs sl dream11 team,ind vs sl asia cup live,sl vs ind live,asia cup live score

Share this story