फैन के साथ हाथापाई के घटना के बाद Haris Rauf ने दी सफाई, बताया आखिर क्या कुछ हुआ था
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन कर बाहर होने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंद हारिस रऊफ विवादों में घिर गए हैं।हारिस रऊफ अमेरिका में एक फैन के साथ भिड़ गए, यहां तक की उसे मारने के लिए दौड़ पड़े। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
T20 World Cup में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज के खिलाफ ICC ने लिया एक्शन, मैदान पर की थी ऐसी हरकत
इस घटना के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी हारिस रऊफ के समर्थन में आए हैं।वहीं फैंस ने इस पाकिस्तानी की आलोचना की है। यह घटना किस तरह हुई, इसकी जानकारी हारिस रऊफ ने खुद दी है।उन्होंने बताते हुए सोशल मीडिया पर कहा, परिवार को बीच में घसीटने पर वह जवाब देने से हिचकिचाएंगे नहीं।हारिस रऊफ ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'मैंने सोचा था कि सोशल मीडिया पर इसका जिक्र नहीं करूंगा लेकिन अब वीडियो बाहर आने के बाद मुझे लगता है कि बोलना जरूरी है।
जानी मानी हस्ती होने के नाते हमें लोगों की हर तरह की प्रतिक्रिया से कोई गुरेज नहीं हैष उन्हें हक है कि हमारा साथ दें या हमारी आलोचना करें, लेकिन जब बात मेरे माता-पिता या परिवार की आएगी तो मैं माकूल जवाब देने से पीछे नहीं हटूंगा। कोई किसी भी पेशे में हो लेकिन उसका और उसके परिवार का सम्मान करना चाहिए।
IND vs ZIM सीरीज के अगले हफ्ते होगा टीम इंडिया का ऐलान, आईपीएल स्टार की खुल सकती है किस्मत
— Haris Rauf (@HarisRauf14) June 18, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि हारिस रऊफ अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। एक फैन उनकी आलोचना की। हारिस ने उससे कहाकि तुम भारतीय हो ?इस पर फैन ने कहा कि वह पाकिस्तान इसके बाद हारिस काफी गुस्से में आए गए और उसे मारने की कोशिश तक करने लगे।
— Haris Rauf (@HarisRauf14) June 18, 2024