Samachar Nama
×

Virat Kohli के मुरीद हुए Gautam Gambhir, तारीफ करते हुए किंग कोहली की गिनाई खूबियां
 

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने दबाव पूर्ण मैच में  विस्फोटक 85 रनों की पारी खेली। विराट कोहली की पारी ऐसे वक्त में आई जब भारत ने दो रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली ही वह बल्लेबाज रहे जिन्होंने मुश्किल से टीम को निकाला।हालांकि विराट कोहली को पूरा साथ केएल राहुल ने 97 रन की पारी खेलकर दिया।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसा प्रदर्शन टीम इंडिया ने किया उसकी तारीफ की जा रही है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर भी विराट कोहली के मुरीद हुए।

CWC 2023 पाकिस्तान की इस खूबसूरत एंकर को भारत से निकाला गया बाहर, हिंदू-देवताओं का किया था अपमान
 

Virat Kohli -1--111

अक्सर विराट कोहली को लेकर निशाना साधने वाले गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए नजर आए हैं।  किंग की कोहली की तारफ में गौतम गंभीर ने कसीदे पढ़े हैं।गौतम गंभीर ने कहा, मुझे लगता है कि यह खेल को सही तरह से पढ़ने का मामला है और यह बहुत जरूरी है।

KL Rahul का बड़ा कमाल, इस मामले में पहुंचे दूसरे नंबर पर, धोनी को छोड़ा पीछे
 

Virat Kohli

जब आप बड़े स्कोर को चेज कर रहे हो तो आपको दबाव झेलना आना चाहिए। आपमें किसी भी परिस्थिति में लक्ष्य हासिल करने का आत्मविश्वास होना चाहिए। गौतम गंभीर ने वैसे तो कई बातें कही हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही यहभी कहा कि कि विराट कोहली से युवा खिलाड़ियों को सीखने की जरूरत है।

आखिर क्यों भारतीय क्रिकटर्स ने महिला क्रिकटर्स से नहीं कि है शादी 
 

Virat Kohli

बता दें कि  टीम इंडिया ने विश्व कप  के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके यह दिखा दिया है, वह इस बार किसी भी हर में खिताब जीतना चाहेगी।भारतीय टीम को ट्रॉफी का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।टीम इंडिया अपना अगला मैच  अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को खेलने वाली है।

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

Share this story