Samachar Nama
×

Breaking IND vs AUS Final ऑस्ट्रेलिया छठी बार बनी चैंपियन, विश्व कप के फाइनल में भारत को 6 विकेट से रौंदा
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को भिड़ंत हुई।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से करारी मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की है। मुकाबले की बात करें तो कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
https://samacharnama.com/

भारतीय टीम पहले खेलते हुए 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने 107 गेंदों में एक चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 63 गेंदों में 4 चौकों के साथ 54 रन बनाए।वहीं रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली।इसके अलावा भारत के लिए कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए।
https://samacharnama.com/

वहीं जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके। ग्लेन मैक्सवेल और एंडम जंपा ने 1-1 विकेट लिया। वहीं इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के तूफानी शतक के दम पर 3 विकेट खोकर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
https://samacharnama.com/

कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। मैक्सवेल ने बाद 2 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 15 और डेविड वॉर्नर ने 7 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 4 रन बना सके।भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह के खाते में दो विकेट गए।वहीं  मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।

https://samacharnama.com/

Share this story