पाकिस्तान क्रिकेट टीम से आया भारत के लिए बड़ा पैगाम, हम खड़े हैं रोहित -कोहली के साथ

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस हार पर प्रतिक्रिया का दौर चल रहा है।पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी भारत की हार पर रिएक्शन दिया है।मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट कर लिखा, जिस तरह से भारत ने पूरे विश्व कप में क्रिकेट खेला वह अद्भुत था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में शानदार क्रिकेट खेला।
ऑस्ट्रेलिया को छठी बार विश्व विजेता बनने पर बधाई। पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान और घातक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने लिखा, वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बधाई। अंतिम दिन निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ टीम बनकर उभरी। भारत की किस्मत ख़राब रही, लेकिन टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दी, लेकिन भारत के लिए उन्हें कुछ नहीं कहा ।
साथ ही शादाब खान ने भी ऑस्ट्रेलिया को बधाई।कई पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भारत की हार पर प्रतिक्रिया देते नजर आए। वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर ने काफी कुछ कहा और बताया कि टीम इंडिया से कहां गलती हुई।
भारत फाइनल मैच भले ही हार गई, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी ने भी तारीफ की है । विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक कई दिग्गज मुरीद नजर आए।विश्व कप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता इसके लिए उनकी तारीफ की जा रही है। विराट और रोहित के कई चाहने वाले पाकिस्तान में हैं।
Congratulations Australia on becoming the World Champions. A special innings by Travis Head while showing great intent. pic.twitter.com/SvDm8SlJxB
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) November 19, 2023
The way India played cricket throughout the WC was amazing but Australia played perfect cricket in the final.
— Muhammad Rizwan (@iMRizwanPak) November 19, 2023
Congratulations Australia on becoming the World Champion sixth time. 🏆 pic.twitter.com/wLarvECita
Many congrats to @CricketAus on winning the World Cup title. Surely the better team on the day 👏🏻
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) November 19, 2023
Hard luck India but the team played fantastically well throughout the tournament.