Samachar Nama
×

 T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश ने घोषित की टीम, शाकिब की हुई वापसी, इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
 

t20 world cup 2024,t20 world cup 2024 bangladesh team squad,icc t20 world cup 2024,icc t20 world cup 2024 all teams squad,west indies team squad t20 world cup 2024,australia team squad t20 world cup 2024,t20 world cup 2024 india team squad,t20 world cup 2024 schedule,all teams squad t20 world cup 2024,t20 world cup 2024 squad,icc men's t20 world cup 2024,bangladesh team squad t20 world cup 2024,t20 world cup 2024 all teams,england announce t20 world cup 2024 squad

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट के शुरु होने में बेहद कम समय रह गया है। वैसे तो सभी देश इस टूर्नामेंट की खास तैयारी में जुटे हुए हैं। बांग्लादेश ने भी टी 20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टी 20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

IPL 2024 प्लेऑफ ही नहीं बल्कि फाइनल में तक पहुंच सकती है RCB, बना ये गजब का संयोग
 

https://samacharnama.com/

कप्तान नजमुल हुसैन की अगुवाई वाली टीम में पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है, जो वह 2023 वनडे विश्व कप के बाद से बाहर चल रहे थे।टी 20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश को ग्रुप डी में रखा गया है। इस ग्रुप में  दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड और नेपाल जैसी टीमें शामिल हैं।

DC vs LSG Dream 11 Prediction इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम 11 हो जाएंगे मालामाल, जानिए कैसे चुने कप्तान
 

https://samacharnama.com/

इन टीमों के खिलाफ बांग्लादेश शानदार प्रदर्शन करती है तो उसके पास सुपर 8 में पहुंचने का मौका रहने वाला है।टी 20 विश्व कप में बांग्लादेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार 7 जून से करने वाली है। दूसरी ओर बांग्ला टाइगर्स 16 जून को टी20 विश्व कप में अपने अतिम ग्रुप स्टेज मैच में नेपाल से भिड़ेगी।

DC vs LSG IPL 2024 ऋषभ पंत की होगी वापसी तो कौन होगा बाहर, जानिए दिल्ली और लखनऊ की कैसी होगी प्लेइंग XI 
 

https://samacharnama.com/

बांग्लादेश की टीम ने अब तक कई बार आईसीसी टूर्नामेंट में प्रभावित किया है। इस बार भी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के पास जलवा दिखाने का मौका रहने वाला है।टी 20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इसके बाद टीमें दमदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में पहुंचेंगी। वहीं इसके बाद सेमीफाइनल राउंड की शुरुआत होगी, जहां चार टीमें आमने -सामने होंगी।

https://samacharnama.com/


टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

Share this story

Tags