Samachar Nama
×

WC 2023 में तीन से चार शतक जड़ेंगे Babar Azam, भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
 

Babar Azam001-1--111111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 के शुरु होने से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बाबर आजम पर बड़ा बयान दिया है। गंभीर का मानना है कि विश्व कप में बाकी नौ टीमों को बाबर आजम से सचेत रहने की जरूरत है। गौतम गंभीर ने बाबर आजम की बल्लेबाजी तकनीक की तारीफ की है और साथ ही कहा कि वह विश्व कप में तीन से चार शतक जड़ेंगे।

ODI World Cup में Virat Kohli इस आंकड़े में सचिन से हैं आगे, जानिए क्या है वो खास रिकॉर्ड
 

PAK vs ENG  Baber Azam ---111111

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, जिस तरह की तकनीक बाबर आजम के पास है तो मुझे लगता है कि इस विश्व कप में वह पाकिस्तान के लिए तीन से चार शतक जड़ सकते हैं।गौतम गंभीर पहले भी कह चुके हैं कि बाबर आजम भारत में अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से विश्व कप में तहलका मचा सकते हैं।

World Cup 2023 की Opening Ceremony में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, ये सितार करने वाले हैं परफॉर्म
 

10 साल तक Babar Azam ने किया शादी का झांसा देकर रेप, लगाए महिला ने ये गंभीर आरोप

बाबर आजम ने विश्व कप से पहले खेले गए वार्म -अप मैच में 84 गेंद पर 80 रन की लाजवाब पारी खेली थी। बाबर आजम वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज हैं, जो पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं।धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने वनडे के तहत अब तक 108 मुकाबले खेले हैं, जिनमें वह 58.16 की औसत और 89.16 की स्ट्राइक रेट से 5409 रन बनाए हैं।

ODI WC 2023 को लेकर Michael Vaughan की बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में
 

mohammad rizwan takes review without asking babar azam--11111112

इस दौरान 19 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे के तहत बाबर आजम ने 488 चौके लगाए हैं और 56 छक्के जड़े हैं। बाबर आजम बतौर बल्लेबाज तो अपना जलवा दिखाएंगे ही है, साथ ही विश्व कप टूर्नामेंट में उनके कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी भी रहने वाली है।

babar azam

Share this story