IND vs PAK महामुकाबले के लिए अनुष्का शर्मा भी पहुंची अहमदाबाद, बेटी वामिका के साथ विराट को करेंगी सपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि 14 अक्टूबर को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच बहुत ही प्रतीक्षित भिड़ंत के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह हैं। टीम इंडिया और विराट को सपोर्ट करने लिए कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में पहुंच गई हैं। भारत-पाकिस्तान की टक्कर से ठीक पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में म्यूजिक प्रोग्राम का आयोजन हुआ जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना जलवा दिखाया ।
IND vs PAK जीतने का सोचना भी मत तुम्हें हराकर ही भेजेंगें, इंडियन कैंप से लगी दहाड़

प्री मैच सेरेमनी में फेमस बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया। कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन भी मौजूदा रहने वाले हैं।विराट कोहली मौजूदा विश्व कप के तहत जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं ।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी खेली थी और वह शतक लगाने से चूक गए थे।
पाकिस्तानी कोच ने भारत को हराने के लिए अपनी टीम को दी #ROKO रणनीति, जानिये क्या है #ROKO रणनीति

वहीं इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी विराट कोहली ने नाबाद 55 रन की पारी खेली थी।माना जा रहा है कि विराट कोहली अगर अपनी इस लय को पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रखते हैं तो वह शतक भी जड़ते हुए नजर आ सकते हैं।

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 47वनडे शतक जड़ दिए हैं।अब अगर वह 48वां शतक लगाने में सफल रहते है तो सचिन के महारिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगे।सचिन तेंदुलकर के नाम ही वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक दर्ज हैं।विश्व कप 2023 के तहत टीम इंडिया भी शानदार फॉर्म में चल रही है जो अपने पहले दो मैच जीत चुकी है।

#WATCH | Gujarat: Actress Anushka Sharma arrives in Ahmedabad for the India Vs Pakistan ICC Cricket World Cup match in Ahmedabad today pic.twitter.com/vTJVYXsg68
— ANI (@ANI) October 14, 2023

