Samachar Nama
×

T20 World Cup 2024 में एक और बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पहली बार न्यूजीलैंड को चटाई धूल

 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया।अफगानिस्तान ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है।अफगानिस्तान ने पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में भी ऐसे ही कुछ बड़े उलटफेर किए थे, अब टी 20 विश्व कप में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

ENG के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने PM Modi को दी जीत की बधाई, हिंदी में लिखा खास संदेश
 

https://samacharnama.com/

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली।इस दौरान 142.86 का उनका स्ट्राइक रेट रहा।इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 107 की स्ट्राइक रेट से 44 रन की पारी खेली।अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 13 गेंदों  में 22 रन की पारी का योगदान दिया।

USA vs PAK अमेरिका ने पाकिस्तान को चटाई धूल तो खुश हुए बांग्लादेश, जमकर मनाया जश्न, देखें VIDEO 

https://samacharnama.com/

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 विकेट लिया।इसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे 15.2 ओवर में 75 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की फ्लॉप बल्लेबाजी का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके, बाकी बल्लेबाज फ्लॉप ही रहे ।

T20 World Cup 2024 में USA से मिली शर्मनाक हार से भड़के Shoaib Akhtar, PAK टीम के लगा डाली क्लास

https://samacharnama.com/

ग्लेन फिलिप्स ने 18 गेंदों  में दो चौके की मदद से 18 रन की पारी खेली। वहीं मैट हेनरी ने 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 12 रन की पारी खेली।कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन से कर डेवोन कॉनवे तक सबसे बल्लेबाज फेल रहे।अफगानिस्तान के लिए फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी और कप्तान राशिद खान ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए। राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट ।वहीं फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने 3.2 ओवर में 17 रन देकर 4 ही विकेट झटके।वहीं मोहम्मद नबी ने दो  विकेट लिए।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags