Samachar Nama
×

T20 World Cup में 8 साल बाद इस स्टार खिलाड़ी ने जड़ा अर्धशतक, इस खास लिस्ट में पहुंचा दूसरे नंबर पर 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 25 रनों से जीत के साथ ही सुपर 8 की रेस में बनी हुई है। नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया था।बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 46 गेंदों में 9 चौके की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली।

Hassan Ali के बाद ऑस्ट्रेलिया का Travis Head  ने की रियासी हमले की निंदा, सोशल मीडिया पर शेयर की ये पोस्ट
 

https://samacharnama.com/

अपनी इस पारी के दम पर शाकिब अल हसन ने अर्धशतक लगाते ही विराट कोहली के साथ एक खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शाकिब की फिफ्टी सालों के बाद टी 20 विश्व कप के इतिहास में देखने को मिली।वैसे बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की गिनती टी 20 प्रारूप के बेस्ट ऑलराउंडरों में होती है।हालांकि टी 20 विश्व कप में उन्होंने इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले पिछली बार अर्धशतकीय पारी साल 2016 में खेले गए संस्करण में लगाई थी।

 T20 World Cup 2024 अफगानिस्तान की जीत से ग्रुप -C की तीन टीमों को लगा झटका, सुपर 8 राउंड से हुई बाहर 
 

https://samacharnama.com/

शाकिब का ये पचासा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आया था। वहीं इसके बाद साल 2021 और 2022 में खेले गए टी 20 विश्व कप में शाकिब अल हसन बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके और वहीं नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में शाकिब अल हसन ने इस बार टी 20 विश्व कप में अर्धशतक लगाया तो उन्होंने 8 साल दो महीने और 27 दिन के लंबे इंतेजार को भी खत्म करने में सफलता हासिल की।

T20 WC 2024 टीम इंडिया की ओपनिंग में बड़ी गड़बड़, विराट का पत्ता साफ कर इस खिलाड़ी को मिले अब मौका 
 

https://samacharnama.com/

शाकिब ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है। वनडे विश्व कप और टी 20 विश्व कप मिलाकर नॉन ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में शाकिब अब कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।विराट कोहली ने 31 बार यह कारनामा किया है, जबकि शाकिब अल हसन 17 बार ऐसा कर चुके हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags