Samachar Nama
×

 AFG vs BAN Match Highlights द. अफ्रीका ने सेमीफाइनल में तोड़े अफगान के अरमान, पहली बार विश्व कप फाइनल में बनाई जगह
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल मैच के तहत अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी मात दी। मुकाबला दोनों टीमों के बीच त्रिनिदाद में खेला गया, जहां अफ्रीका को एकतरफा जीत मिली।मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो गलत साबित हुआ।

IND vs ENG पिछली बार भी सेमीफाइनल में भी हुई थी भारत-इंग्लैंड की टक्कर, ये रहा था नतीजा 

https://samacharnama.com/

अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में महज 56 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरे मुकाबले में फ्लॉप रही । टीम के लिए अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 10 रन बनाए, बाकी कोई दूसरा बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रहमानुल्लाह गुरबाज शून्य पर पवेलियन लौटे। वहीं इब्राहिम जादरान ने 2 और गुलबदीन नायब ने 9 रन बनाए।मोहम्मद नबी भी खाता नहीं खोल सके। कप्तान राशिद खान और करीम जनत 8 रन बना सके ।

AFG vs SA T20 WC LIVE Streaming कितने बजे से शुरू होगा पहला सेमीफाइनल, जानिए टाइमिंग और कब-कैसे देखें लाइव

https://samacharnama.com/

नूर अहमद भी खाता नहीं खोल सके।नांगियालाई खरोटी और नवीन उल हक और *फजलहक फारुकी 2-2 रन बना सके। अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन 3 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर तीन विकेट लिए।वहीं  तबरेज शम्सी ने तीन विकेट झटके। कगिसो रबाडा और नोर्खिया नॉर्त्जे ने 2-2 विकेट लिए।
https://samacharnama.com/

छोटे से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर मे  1 विकेट खोते हुए 60 रन बनाकर जीत दर्ज की। रीजा हैंड्रिक्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 और कप्तान एडेन मार्कराम ने 21 गेंदों में चार चौके की मदद से नाबाद 23 रन की पारी खेली। क्विंटन डीकॉक ने 5 रन की पारी का योगदान दिया।

SA vs AFG Semi-final अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचना तय, दक्षिण अफ्रीका का फिर टूटेगा सपना 
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags