Samachar Nama
×

कोपा अमेरिका के फाइनल में Lionel Messi के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, फूट-फूटकर रोया महान खिलाड़ी, देखें वीडियो
 

फुटबॉल न्यूज़ डेस्क। कोलंबिया को मात देकर अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में 1-0 से अर्जेंटीना को जीत मिली।खिताबी मैच में अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ, इस वजह से ही बीच मुकाबले में उन्हें बाहर होना पड़ा। कोपा अमेरिका के फाइनल मैच में 37 साल के मेसी को इंजरी खेल के 36 वें मिनट में हुई, लेकिन उस वक्त चोट के बावजूद उन्होंने टीम के लिए खेलने का फैसला किया।

https://samacharnama.com/

मैच का पहला हाफ 0-0 के स्कोर पर खत्म होने के बाद दूसरे हाफ में भी वह मैदान पर उतरे, लेकिन फिर 66 वें मिनट में उनकी हालात खराब हुई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा । मेसी को निकोलस गोंजालेज से रिप्लेस किया गया।

https://samacharnama.com/

बता दें कि मुकाबले में 66 वें मिनट में जब मेसी मैदान छोड़कर डगआउट में जा रहे थे स्टेडियम में मौजूदा फैंस उन्हें स्टैंडिंग ओबेशन देते नजर आए।उस नजारे को देखते ही मेसी के अंदर के दर्द को बाहर ला दिया और वह डगआउट में बैठकर फूट -फूटकर रोते दिखे।

https://samacharnama.com/

लियोनेल मेसी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे फाइनल मुकाबले में मेसी को लगी यह चोट कितनी गंभीर है, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका ।  लेकिन यह सवाल जरूर खड़ा हो गया है कि क्या कोपा अमेरिका 2024 का फाइनल मेसी के अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंत है। कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के साथ ही मेसी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में चार खिताब कर लिए हैं।मेसी ने फीफा विश्व कप भी अपनी टीम को जितवाया है।

https://samacharnama.com/


 


 

Share this story

Tags