Paris Olympic में फुटबॉल मैच में जमकर हुआ हंगामा, मेसी की टीम अर्जेंटीना के साथ लूटपाट
खेल न्यूज़ डेस्क। पेरिस ओलंपिक में एक फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला है। दरअसल यह मुकाबला अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच खेला गया, जिसमें फैंस ने जमकर हंगामा किया और बवाल मचाया। फैंस ने मैदान पर ऐसा बवाल काटा की, मेसी की टीम को मैदान से भागना पड़ा। बता दें कि ओलंपिक में अर्जेंटीना लियोनेल मेसी के बिना ही हिस्सा ले रही है।
MASSIVE Chaos at the Paris Olympics on the first day. Match suspended. Fans stormed the pitch.#Paris2024#paris2024olympics #Paris #OlympiacosFC #Olympiacos #Olympics #París2024 #Israel #OlympicGames
— Neha Bisht (@neha_bisht12) July 25, 2024
Argentina vs Morocco men's football game was suspended due to Hooliganism.… pic.twitter.com/awFGr4jvxt
पूरे मामले के बारे में जानकारी दें तो पेरिस के सेंट एटीने के ज्योफ्री गुइचर्ड स्टेडियम में अर्जेंटीना और मोरक्कों के बीच मैच खेला जा रहा था। मोरक्को की टीम 2-0 से मुकाबले में आगे चल रही थी, लेकिन जब अर्जेंटीना ने वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी की तो यह सब देख स्टैंड्स में बैठे फैंस बुरी तरह बेकाबू हो गए।
कई दर्शक मैदान पर ही उतर गए थे, जिन्हें पुलिस ने बाहर किया। इसके बाद मैच को रोक दिया गया और स्टेडियम को खाली करवाया गया।इसके बाद बिना दर्शक के ही मैच पूरा कराया गया।मुकाबले में जैसे ही अर्जेंटीना की ओर से क्रिस्टियन मेदिना ने दूसरा गोल किया और स्कोर 2-2 की बराबरी पर पहुंचा तो फिर बवाल शुरू हो गया।
फिर मैच रेफरी क्रिस्टियन मेदिना के इस गोल को ऑफ साइड करार देकर रद्द कर दिया और दो घंटे के बिना दर्शकों के पूरे हुए मैच में मोरक्को को 2-1 से जीत मिली।जानकारी के लिए बता दें कि अर्जेंटीना का ओलंपिक में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है और अब तक वह दो स्वर्ण पदक जीत चुकी है।इस बार भी गोल्ड मेडल की दावेदार है।