ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह का पंजा, दूसरी पारी में केएल राहुल पर बडी जिम्मेदारी, हेडिंग्ले टेस्ट में तीसरे दिन क्या क्या रहे टर्नींग पांइट

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। हेडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। बारिश के कारण स्टंप्स जल्दी घोषित कर दिए गए। इससे पहले खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के पहली पारी में बनाए गए 471 रनों के जवाब में 465 रन बनाए। ऐसे में आइए जानते हैं हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दिन की कुछ मुख्य बातें।
जसप्रीत बुमराह का विदेशी धरती पर टेस्ट में 12वां विकेट
हेडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए वैसे तो कुछ खास नहीं रहा, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपना परचम लहराया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने अपना 12वां टेस्ट विकेट यानी विदेशी धरती पर टेस्ट में 5 विकेट चटकाए। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज कपिल देव की बराबरी कर ली है। बुमराह ने टीम इंडिया के लिए पारी में 24.4 ओवर में 83 रन खर्च किए।
हैरी ब्रूक मात्र 1 रन से अपना शतक चूक गए
हेडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बड़ी बात यह रही कि इंग्लैंड के हैरी ब्रूक अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। ब्रूक ने भारत के खिलाफ शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 99 रन बनाए। 99 रन के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे। ब्रूक की इस दमदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम भारत के पहली पारी के 471 रनों के जवाब में 465 रन बना सकी।
इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह रही कि उसके निचले क्रम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में अच्छा योगदान दिया। खास तौर पर क्रिस वोक्स (38), जेमी स्मिथ (40) और ब्रायडन कार्से (22) ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। इसी की बदौलत मेजबान टीम भारतीय स्कोर के इतने करीब पहुंच सकी।
जडेजा और शार्दुल ठाकुर विकेटलेस रहे
पहले मैच के तीसरे दिन भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर विकेटलेस रहे। टीम इंडिया के लिए जडेजा ने 23 ओवर में 68 रन दिए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 38 रन दिए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें विकेट नहीं मिल सका।
दूसरी पारी में भारत की दमदार शुरुआत
हेडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक 23.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से केएल राहुल 47 रन और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस तरह टीम इंडिया के पास 96 रनों की बढ़त है।