Eng vs Ind: 'मैं मौके भुनाने को लेकर...', करुण नायर वापसी को तैयार, कुछ ऐसे गंभीर और केएल ने की तारीफ

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए शानदार बल्लेबाज करुण नायर को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है। करुण नायर लंबे समय से भारतीय घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। संकेत मिल रहे हैं कि उन्हें इस सीरीज के पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। ऐसे में उनकी वापसी को लेकर सभी काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं और इस मौके पर टीम इंडिया के स्टार और कर्नाटक से उनके खास दोस्त केएल राहुल ने एक खास संदेश दिया है। केएल राहुल ने दिया खास संदेश बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करुण नायर कह रहे हैं, 'मेरे लिए ये बेहद खास और बड़ी बात है कि मुझे ये मौका मिला है। मेरी टीम इंडिया में वापसी हुई है। मैं इस मौके को दोनों हाथों से लपकना चाहता हूं।' इसी वीडियो में केएल राहुल ने कहा, 'मैं नायर को काफी लंबे समय से जानता हूं और हमने कई महीनों तक एक-दूसरे के साथ समय बिताया है। उनके लिए टीम में वापसी करना काफी मुश्किल समय था।'
A comeback story with Karun Nair 🔝
— BCCI (@BCCI) June 12, 2025
P.S. - A special message from KL Rahul 👌#TeamIndia | #ENGvIND | @karun126 | @klrahul pic.twitter.com/PeYCsNtnxv
राहुल ने आगे कहा, 'हम सभी ने देखा कि जब वह इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे थे, तो वह काफी अकेले थे। लेकिन उन्होंने भारतीय टीम में शानदार वापसी की है। यह उनके लिए काफी खास है। यह उनके परिवार के लिए काफी खास है। उनके हमारे जैसे दोस्त हैं, जिन्होंने उनका सफर देखा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि काउंटी क्रिकेट खेलने से उन्हें जो भी अनुभव मिला है, वह उसका यहां इस्तेमाल करें।'
करुण नायर ने अब तक टीम इंडिया के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62 से ज्यादा की औसत से 374 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 303* रन है। करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 160 की औसत से 320 रन बनाए हैं। उन्होंने यह तिहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था। बल्लेबाज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।