DC vs MI: नोकझोंक के बाद बुमराह को लेकर करुण नायर ने ये क्या कह दिया, दे डाला ऐसा बड़ा बयान

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। करुण नायर पहली बार आईपीएल 2025 में खेले. यह खिलाड़ी 3 साल बाद आईपीएल में खेलने उतरा. दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। मैच के दौरान करुण नायर और जसप्रीत बुमराह के बीच थोड़ी नोकझोंक भी हुई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में करुण नायर ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया।
करुण ने बुमराह के बारे में क्या कहा?
करुण नायर ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह को भी बुरी तरह हराया। करुण ने बुमराह के एक ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए। इस ओवर के बाद दोनों के बीच थोड़ी कहासुनी हो गई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए करुण नायर ने कहा, "जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।"
Damn not many can trigger Bumrah these days.... Karun Nair pulled off a very rare scene. pic.twitter.com/la5mBGW7rV
— arfan (@Im__Arfan) April 13, 2025
करुण नायर ने 89 रन बनाए।
करुण नायर ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। अब तक उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन जब पांचवें मैच में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने का मौका मिला तो नायर ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। इस मैच में करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रनों की सर्वाधिक पारी खेली और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धुनाई कर दी। करुण ने अपनी पारी में 12 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
बुमराह मैच में महंगे साबित हुए।
जसप्रीत बुमराह का यह इस सीजन का दूसरा मैच था। बुमराह चोट के बाद लौटे हैं, हालांकि उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 4 ओवर में 44 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया।