CSK vs RCB Highlights: चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, चेपॉक में ही हासिल की नंबर-1 पॉजिशन

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इंटरनेशनल क्रिकेट हो या इंडियन प्रीमियर लीग, रन बनाने की बात होती है तो विराट कोहली कोई मौका नहीं छोड़ते. पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके कोहली अब आईपीएल में भी हर मैच के साथ कोई न कोई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं. आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी ऐसा हुआ और दूसरे मैच में भी कोहली ने एक खास रिकॉर्ड बना लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं चला लेकिन फिर भी वो इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
शुक्रवार 28 मार्च को आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई और बेंगलुरु का आमना-सामना हुआ. ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. बेंगलुरु की टीम इस मैच में पहले बैटिंग के लिए उतरी और उसके लिए फिर से फिल सॉल्ट ने तूफानी शुरुआत की. हालांकि, विराट कोहली को इस बार रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और वो पहले मैच की तरह पूरी तरह से लय में नहीं दिखे.
5 रन बनाते ही नंबर-1 बने कोहली
इसके बावजूद विराट कोहली ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया. इस मैच से पहले कोहली को चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 5 रन की जरूरत थी. कोहली को यहां तक पहुंचने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा क्योंकि उनके बल्ले से शुरुआत में कोई बड़ा शॉट नहीं निकल पाया. फिर 5वें ओवर में कोहली एक रन लेकर 5 के स्कोर पर पहुंचे, जिसके लिए उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया. मगर इसके साथ ही वो चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. कोहली से पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज ओपनर शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 1057 रन बनाए थे.
चेपॉक में कैसा है रिकॉर्ड?
हालांकि, इस बार कोहली पूरी तरह से चेन्नई के गेंदबाजों पर हमलावर नहीं हो सके. बेंगलुरु के स्टार ओपनर को 13वें ओवर में नूर अहमद ने ही पवेलियन लौटा दिया. कोहली ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए और इस तरह चेन्नई के खिलाफ उनके कुल रन 1084 हो गए हैं. हालांकि इसके बावजूद चेपॉक स्टेडियम में कोहली का रिकॉर्ड कोई खास नहीं हो पाया है. इस मैदान पर कोहली ने 14 पारियों में सिर्फ 414 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनका औसत सिर्फ 29.50 का है, जबकि स्ट्राइक रेट तो 110.40 का है.