CSK vs RCB: अपील करते हुए जश्न मनाने लगा बॉलर, धोनी रिव्यू सिस्टम भी फेल, कोहली को आउट करने की तड़प तो देखिए!

चेपॉक के मैदान पर आईपीएल 2025 का सबसे ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हो रहा है। होम ग्राउंड पर टॉस का सिक्क कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के पक्ष में उछला है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आरसीबी ने चेपॉक में सिर्फ एक बार जीत सकी है और वो जीत साल 2008 में आई थी। ऐसे में सीएसके को उसी के घर में हराना है तो किंग कोहली को बल्ले से धमाल मचाना होगा। विराट कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं इस बात को चेन्नई के गेंदबाज भी बहुत अच्छे से जानते हैं। यही वजह है कि मैच के शुरुआती पलों में ही सीएसके के बॉलर कोहली को आउट करने के लिए तड़पते हुए दिखाई दिए
कोहली के विकेट के लिए दिखी तड़प
दरअसल, पारी का तीसरा ओवर खलील अहमद फेंकने आए। खलील के हाथ से निकली पहली ही गेंद कोहली के पैड से जाकर टकराई। खलील अपील करते ही मानो जश्न मनाने लग गए और विराट के करीब पहुंच गए। हालांकि, अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद खलील भागते हुए एमएस धोनी के पास पहुंचे और माही ने अपने बॉलर की जिद को पूरा करने के लिए रिव्यू ले लिया। रिप्ले में जब देखा गया तो बॉल लेग स्टंप से बाहर गिरती हुई नजर आई, जिसके चलते थर्ड अंपायर ने भी कोहली को नॉटआउट बता दिया। खलील के कहने पर लिया गया रिव्यू चेन्नई के लिए विफल साबित हुआ। धोनी रिव्यू सिस्टम भी विराट को पवेलियन की राह नहीं दिखा सका। फैसला आने के बाद कोहली के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।
दोनों टीमों ने किए हैं एक-एक बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी ने अपने प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव किए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में भुवनेश्वर कुमार की एंट्री हुई है। वहीं, मथीशा पथिराना फिट होकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में रंग जमाने के लिए लौट चुके हैं।