Samachar Nama
×

CSK vs RCB: बाउंसर से किया हमला, खौल उठा किंग कोहली का खून, अगली गेंद पर ही दिया करारा जवाब

CSK vs RCB: बाउंसर से किया हमला, खौल उठा किंग कोहली का खून, अगली गेंद पर ही दिया करारा जवाब
CSK vs RCB: बाउंसर से किया हमला, खौल उठा किंग कोहली का खून, अगली गेंद पर ही दिया करारा जवाबविराट कोहली की पुरानी आदत है कि वो हर वार का पलटवार जरूर करते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी देखे को मिला। जहां किंग कोहली ने गेंदबाज द्वारा बाउंसर से किए गए हमले का जवाब अगली ही गेंद पर सिक्स के साथ दिया। हालांकि, कोहली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। विराट की यह पारी काफी धीमी रही और वह 30 गेंदों में 31 रन बनाने के बाद नूर अहमद की गेंद पर चलते बने।
कोहली ने किया हिसाब चुकता
दरअसल, पारी का 11वां ओवर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से फेंकने मथीशा पथिराना आए। पथिराना ने ओवर की पहली ही गेंद बाउंसर फेंकी, जो किंग कोहली के सीधे हेलमेट पर आकर लगी। हेलमेट पर गेंद लगने के बाद फिजियो को मैदान पर विराट का हाल जानने के लिए आना पड़ा। पथिराना की इस बाउंसर ने मानो कोहली का खून खौला दिया। पथिराना के हाथ से निकली अगली बॉल फिर बाउंसर आई, लेकिन इस बार कोहली ने जबरदस्त पुल शॉट लगाते हुए गेंद को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। वहीं, अगली बॉल पर कोहली ने जोरदार चौका भी जमाया। शॉट लगाने के बाद विराट फुल एग्रेशन में नजर आए और वह गेंदबाज की तरफ किसी शिकारी की तरह देखते हुए नजर आए।


 

कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके विराट
विराट कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कोहली शुरुआत से ही चेपॉक के मैदान पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और टाइमिंग के लिए जूझते हुए नजर आए। 30 गेंद खेलने के बाद किंग कोहली सिर्फ 31 रन ही बना सके और नूर अहमद की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर आसान सा कैच देकर पवेलियन लौटे। विराट ने अपनी इस पारी के दौरान सिर्फ 2 चौके और एक सिक्स लगाया। और उनका स्ट्राइक रेट महज 103 का रहा। फिल सॉल्ट भी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और वह 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 14 गेंदों पर 27 रन जड़े और वह अश्विन का शिकार बने।

Share this story

Tags