Samachar Nama
×

एडिलेड में Team India के साथ बदतमीजी, खिलाड़ियों को किया गया परेशान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसकी तैयारी में दोनों टीमें जुटी हुई हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने एडिलेड में प्रैक्टिस सेशन किया था।लेकिन बड़ा फैसला लेते हुए फैंस को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में आने से बैन कर दिया गया है।

SRH का धाकड़ खिलाड़ी बना दक्षिण अफ्रीका का कप्तान, अकेला ही पाकिस्तान की उड़ा देगा धज्जियां 
 

https://samacharnama.com/

बीसीसीआई ने यह फैसला एक खास वजह से लिया है।दरअसल हैरान करने वाला खुलासा यह हुआ है कि एडिलेड में भारतीय टीम के साथ बदतमीजी की गई है। सामने आई जानकारी की माने तो ओपन प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Team India इतिहास रचने की दहलीज पर, WTC में ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम
 

https://samacharnama.com/

कई खिलाड़ियों पर भद्दे कमेंट्स भी किए गए थे। वहीं कुछ खिलाड़ियों को फैंस ने परेशान किया। बीसीसीआई ने इसी के चलते फैंस की एंट्री पर बैन लगाया है। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया ने भी ओपन प्रैक्टिस सेशन रखा था, लेकिन उनके ओपन प्रैक्टिस सेशन में 70 से ज्यादा लोग नहीं आए थे, वहीं भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में 3000 लोग मौजूद थे।

टेस्ट क्रिकेट में लहरा रहा यशस्वी जायसवाल का परचम, सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड पर भी मंडराया खतरा
 

https://samacharnama.com/

फैंस ने ओपन प्रैक्टिस सेशन में भारतीय खिलाड़ियों को काफी परेशान किया। मैदान पर मौजूद एक शख्स ने खुलासा करते हुए बताया कि फैंस ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को छक्के मारने के लिए उकसाया। कुछ फैंस ने रोहित-पंत की फिटनेस पर अभद्र टिप्पणी की और बॉडी शेमिंग की। विराट और गिल जैसे खिलाड़ियों को फैंस ने घेर लिया था। अब भारतीय टीम बंद दरवाजों में प्रैक्टिस करती हुई नजर आएगी। बता दें कि टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज के पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की और अब वह दूसरे मैच में भी लय बरकरार रखना चाहेगी।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags