Samachar Nama
×

WC के लिए मौका नहीं मिलने के बाद Yuzvndra Chahal का बड़ा फैसला, इस टीम के लिए दिखाएंगे जलवा
 

chahal asia cup 2022 t2011111111111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप के लिए बीते दिनों भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया गया ।इससे पहले एशिया कप की टीम से भी उ्न्हें बाहर रखा गया था। चहल को चयनकर्तओं ने लगातार नजरअंदाज किया है। विश्व कप में मौका नहीं मिलने के बाद अब सामने आ रहा है कि चहल ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है ।
chahal asia cup 2022 t2011111111111.PNG

एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप में न चुने जाने के बाद चहल ने काउंटी  क्रिकेट खेलने का फैसला किया है । स्टार स्पिनर को बीसीसीआई की ओर से एनओसी भी मिल गई है।माना जा रहा है कि चहल को लेकर जल्द ही केंट काउंटी क्लब आधिकारिक घोषणा कर सकता है।चहल को अब टीम में बहुत कम अवसर दिए जा रहे हैं ।
Yuzvendra Chahal 11

उन्हें लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है।युजवेंद्र चहल भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 72 वनडे और 80 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं । वनडे में उन्होंने 27.13  की औसत से 121  विकेट चटका लिए हैं ।इसके अलावा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  में चहल ने 25.09  की औसत से 96 विकेट अपने नाम कर लिए हैं ।
IND vs ENG: this veteran demanded, Yuzvendra Chahal be included in Test

उन्होंने जून 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।युजवेंद्र चहल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट के तहत डेब्यू नहीं किया है। बता दें कि चहल वैसे तो विश्व कप के खेलने के दावेदार थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने विश्व कप की टीम में अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों को ही चुना है।

Ind vs Eng:तीसरे टी 20 मैच में Yuzvendra Chahal  की हुई जमकर धुनाई,फैंस  ने भी किया ट्रोल

 

Share this story