Samachar Nama
×

भारत पाक के मैच में युवी ने इस तरह की थी विराट की मदद

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अपने ऊपर से दवाब हटाए जाने का श्रेय युवराज को दिया है। कोहली ने इस संदर्भ का जिक्र करते हुए कहा है कि जब वो क्रीज पर थे तब वो अपने आप को क्लब क्रिकेटर महसूस कर रहे थे । पर युवराज ने उन्हें
भारत पाक के मैच में युवी ने इस तरह की थी विराट की  मदद

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने  पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अपने ऊपर से दवाब हटाए जाने का श्रेय युवराज को दिया है। कोहली ने इस संदर्भ का जिक्र करते हुए कहा है कि  जब वो क्रीज पर थे तब वो अपने आप को क्लब क्रिकेटर महसूस कर रहे थे । पर युवराज ने उन्हें इससे उभारा ।

बता दें की इस मैच में युवराज नें 32 गेंदों में 53 रन बनाए जबकि कोहली ने 68 गेंद में 81 रन बनाए । कोहली ने मैच के बाद हुई कॉन्फ्रेस में कोहली ने  कहा है कि युवराज जिस तरह से मैदान में बॉल को पीठ रहा था तब मुझे ऐसा लगा रहा था कि में कोई क्लब बल्लेबाज हूं।

विराट ने बताया है कि मै जब 50 तक पहुंचा तब तक खुलकर नहीं खेल पा रहा था। पर युवी के आने के बाद मेरा पूरा दवाब कम हो गया ।युवी के द्वारा खेली गई अक्रामक पारी ने सारे दवाब को दूर कर दिया था। युवराज ने इस मैच में यार्कर पर भी चौके मारैे जाने का  काम किया।

विराट ने कहा की युवी की बल्लेबाजी ने पाक टीम पर दवाब बना दिया और दूसरे छोर से मुझे भी खुलकर मौका दिया। पर युवी के आउट होने के बाद मैने पारी को संभाला। वहीं कोहली ने इस मैच के बारे में माना है कि भारतीय टीम की इस मैच में फिल्डिंग खराब रही है।  इस मामले हमे 10 में से 6 नंबर भी दिए जाने चाहिए।

ये  भी पढे़ –

भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में इस बार नहीं फूटी टीवी, बल्कि ये हुआ

6 साल तक जिस बड़ी कंपनी का एेड किया, अब उसके बारे में ऐसा कुछ कह रहे हैं विराट

फ्रेंच ओपन: जब भारत के ये खिलाड़ी होंगे आमने सामने तब मुकाबला रोमांचक होगा

जब सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग को दे डाली धमकी, फिर क्या हुआ जानें…

Share this story