WPL 2023 Closing Ceremony: भव्य होगा लीग का समापन समारोह, जानिए कौन करेगा परफॉर्म और कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2023 का समापन होने जा रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले से पहले महिला प्रीमियर लीग की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन भी होना है। फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

महिला प्रीमियर लीग का समापन समारोह बेब्रोन स्टेडियम में ही खिताबी मुकाबले से पहले किया जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन शाम 6.30 बजे से करेंगे, इसमें कई कलाकार परफार्मे करेंगे। खबरों की माने तो बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया जैसी बड़ी एक्ट्रेस परफार्में कर सकतीं हैं। हालांकि अभी इस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। कोई महिला गायक भी यहां परफॉर्मेंस से समा बांध सकती है।
IPL 2023:RCB की बढ़ी मुश्किलें, टीम से अचानक बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग 2030 की क्लोजिंग सेरेमनी शाम को 6:00 बजे शुरू होगी। समापन समारोह को टीवी स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर भी इसे लाइव स्ट्रीमिंग किया जा सकता है।भारत में पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया, इसलिए का उद्घाटन सीजन सफल साबित रहा है। महिला प्रीमियर लीग के आयोजन से भारत में महिला क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिला है और यह बीसीसीआई की बड़ी उपलब्धि है।
IPL 2023 से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर बताया कारण

खिताब विजेता टीम पर होगी धन वर्षा
महिला प्रीमियर लीग 2023 का खिताब विजेता टीम को ईनामी राशि के तौर पर कुल 6 करोड़ दिए जाएंगे। वहीं जो टीम रनर-अप होगी, उसे तीन 3 करोड़ का पुरुस्कार दिया जाएगा । वहीं एलिमिनेटर राउंड में हारकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रहने वाली यूपी वारियर्स को 1 करोड़ रुपए ईनाम में दिए जाएंगे।


