Samachar Nama
×

 Womens T20 WC 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली रोमांचक शिकस्त, ये रहे हार के पांच कारण 
 

ind w vs auw--111123

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला टी 20 विश्व कप में गुरुवार को भारत का सफर खत्म हो गया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना भी चूकनाचूर हो गया। केपटाउन में पहला टी 20 मैच खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बना सकी।भारतीय टीम को आखिर क्यों हार का सामना करना पड़ा ।हम पांच कारणों पर गौर कर रहे हैं। 

IND vs AUS Highlights, Women's T20 World Cup 2023 :भारत का टूटा खिताबी सपना, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया 
 

ind w vs auw--111122.JPG

पहला कारण - टीम इंडिया का टॉस हारना मैच में हार की वजह बना।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 172 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करके भारत पर दबाव बढ़ाने का काम किया।

IND vs AUS के बीच David Warner ने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, अचानक लिए फैसले से फैंस हैरान

ind w vs auw--111122.JPG
दूसरा कारण - भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और मेग लिनिंग नहीं रोक पाए। दोनों बैटर ने टीम के लिए अहम पारी खेली । बेथ मूनी ने 37 गेंदों में 54 और  मेग लिनिंग ने  34 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली।

 T20 WC semi-final LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ind w vs auw--111122.JPG

तीसरा कारण - टीम इंडिया की एक बड़ी वजह टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी का फ्लॉप रहना रहा है। भारत की टॉप ऑर्डर के बैटर फ्लॉप रहे ।शेफाली वर्मा 9, स्मृति मंधाना और यस्तिका 4 रन बना सकी। टॉप ऑर्डर के जल्द विकेट गिरने से भारतीय टीम दबाव में आ गई और लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

ind w vs auw--111122.JPG

चौथा कारण - मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुश्किल वक्त में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत  कौर का दुर्भाग्वश आउट होने टीम इंडिया की हार की वजह बना।

पांचवा कारण -  ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया । टीम इंडिया के बैटर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सके और इस कारण ही लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सके  कप्तान हरमनप्रीत कौर का दुर्भाग्वश आउट होने टीम इंडिया की हार की वजह बना।

Share this story