खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा
क्या विश्वकप से पहले ही युवराज सिंह का पत्ता टीम इंडिया से कट जाएगा, कमेंट में दें अपनी राय
क्रिकेट में प्रतस्पर्धा सातवे आसमान पर होती अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी ही टीम में टिक पाता है और प्लेइंग इलेवन में खेल पाता है । पर कभी कभी वक्त ऐसा आता है जब कई खिलाड़ियों को मौका भी नहीं मिल पाता है । भारतीय टीम में अभी अनुभवी खिलाड़ी को लेकर भी ऐसा ही कुछ हो सकता है ।
ये भी पढ़ें : क्या विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की राह पर हैं ?
धोनी युवराज दोनों खिलाड़ी अनुभवी खिलाड़ी हैं, बात युवराज की जाए तो ये सवाल उठता है कि क्या युवराज को आने वाले विश्वकप में खेलने का मौका मिलेगा या उससे पहले ही उनका पत्ता कट जाएगा । युवराज ने 2000 में भारत के लिए डेब्यू किया था, निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया ।
ये भी पढ़े : इस महिला क्रिकेटर के प्रदर्शन से ज्यादा उसकी अदा पर कायल हुए जा रहे हैं लोग, तस्वीरें देखें
2011 में क्रिकेट विश्वकप के बाद उन्होंने कैंसर की लड़ाई लड़ी । और फिर मैदान पर वापसी की , पर कहीं न कहीं वैसा प्रदर्शन नजर नहीं आया है जैसी दर्शकों की मांग थी। युुवराज भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं , और उन्हें जब भी मौका मिला वे तब तब बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संघर्षत होते दिखे हैं । इस वर्ष की शुुुरुआत में भी युवराज को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 150 रन की आकर्षक पारी खेली। और अपनी जगह चैंपियंस ट्रॉफी में पक्की कर ली ।
ये भी पढ़े : महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सैलरी में है ये बहुत बड़ा अंतर, जानकर आप भी सख्ते में पड़ जाएंगे
लगातार गिरा है प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में भी युवराज का खासा अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। युवी के बल्ले में वो दम खोया हुआ नजर आता है। उनको गेंदबाजी का मौका भी नहीं मिल सका और फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है । युवराज जैसी उम्मीद नहीं थी वेैसा खेल देखने को मिला है। युवराज सिंह की उम्र 35 साल हो गई है इसलिए क्या उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है ।
ये भी पढ़े : अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद ये बड़ा खामियाजा भुगतने जा रही ही टीम इंडिया
क्या 2019 विश्वकप में मिलेगा मौका ?
इन तमाम चीजों के बीच क्या टीम प्रबंधन उन्हें 2019 विश्वकप के लिए चुनेगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। एक ओर ऐसा लगता है युवराज गिरता प्रदर्शन को ध्य़ान में रखते हुए चयनकर्ताओं को युवराज के विकल्प तलाशने होंगे। तभी टीम इंडिया विश्वकप जैसे बड़े खिताब के लिए मजबूत दावेदारी कर पाएगी ।
ये भी पढ़े : आखिर क्यों क्रिकेटर हरभजन सिंह बनना चाहते थे ट्रक ड्राइवर?
ये खिलाड़ी युवराज की जगह ले सकते हैं
पर क्या आप जानते हैं कि युवराज सिंह के विकल्प के रुप में कौन से क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। उन क्रिकेटरों की बात की जाए तो सुरैश रैना ,दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, ऋषभपंत, लोकेश राहुल हैं। इन दिनों भारत वेस्टइंडीज दौरे पर और चोट की वजह से युवराज ने 2 जुलाई का चौथ वनडे मैच नहीं खेला था। इस मैच में उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गय़ा था।

