खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा
आखिर क्यों अरबों-करोड़ों में खेलने वाला ये मशहूर इंडियन क्रिकेटर जी रहा है गरीबी में
क्रिकेट की दुनिया को सबसे अमीर माना जाता है , और कहा जाता है कि एक बार अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल होने वाला खिलाड़ी चमकता हुआ सितारा बन जाता है । भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी की बात की जाए तो उसके खेल के बाद सबसे ज्यादा नजर उसके स्टारडम पर जाती है ।
ये भी पढ़े : आखिर क्यों क्रिकेटर हरभजन सिंह बनना चाहते थे ट्रक ड्राइवर?
ये भी पढ़े : महिला क्रिकेट विश्वकप : एकता बिष्ट की फिरकी ने किया कमाल, भारत ने पाक को 95 रनों से हराया
बता चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह जमकर सुर्खियों में रहे हैं । और उन्हें आईसीसी टी 20 में दूसरा स्थान मिला है । लेकिन उनके दादा इन दिनों गरीबी में जी रहे हैं, ख़बरों की माने तो उत्तराखंड के ऊधमनगर सिंह में रहे जसप्रीत की बुमरहा की दादा गरीब में गुजर बसर कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :IND vs WI : लो स्कोर मैच में वेस्टइंडीज ने 11 रनों से दी भारत को मात, सीरीज ड्रॉ होने का चांस
जसप्रीत बुमराह ने पिछले काफी वक्त से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीता पर उनके परिवार के अहम सदस्य का गरीबी में जीना चौंका जरुर देता है। बुमराह इन दिनों लाखों करोड़ो में खेल रहे हैं, पर उनके दादा क्रय कमरे में रहकर गुजर बसरा कर रहे हैं ।
ये भी पढ़े: क्या कुंबले विवाद के बाद विराट को हो रहा है पछतावा ? नहीं तो फिर ऐसा क्यों कह रहे हैं विराट
बता दें की चौरासी साल बुजर्ग ंसंतोख सिंह बुमराह उत्तराखंड में अपने एक दिव्यांग बेटे के साथ रह रहे हैं । उनकी इस गरीबी की हालत जब प्रशासन को मिली तो उन्होंने उनकी मदद की करानी चाहिए। खासकर उस क्षेत्र के एसडीएम ने उनकी मदद करनी चाहिए ।

