Samachar Nama
×

भारत दौरे पर Test सीरीज से पहले क्यों अभ्यास मैच नहीं खेलेगी AUS, सामने आई बड़ी वजह

ind aus-11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है, जहां वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 फरवरी को भारत पहुंचेगी और फिर सीरीज की तैयारी में जुटेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि टेस्ट सीरीज से पहले कंगारू टीम कोई अभ्यास मैच नहीं खेलने वाली है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्यों भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम अभ्यास मैच नहीं खेलेगी।

IND vs NZ : निर्णायक मैच के लिए कप्तान Hardik Pandya करेंगे बदलाव, ऐसा होगा भारत का प्लेइंग XI
 


AUS VS SA cameron green--1111

इस मामले को लेकर कंगारू दिग्गज ने बड़ा बयान देकर अब सनसनी मचाई है। पूर्व इयान हीली ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा, पैट कमिंस की टीम आगामी टेस्ट दौरे से पहले उपमहाद्वीप में अभ्यास मैच इसलिए नहीं खेल रही क्योंकि वे मेजबान देश द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं पर विश्वास नहीं करते। कंगारू दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी बड़ा बयान इसको लेकर हाल ही में दिया था।

कप्तान Hardik Pandya ने दूसरे टी 20 के बाद खड़े किए थे सवाल, अब पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज

IND vs AUS

कंगारू टीम के अहम सदस्य उस्मान ख्वाजा ने कहा था कि अभ्यास मैच खेलने का कोई औचित्य नहीं था क्योंकि भारत में अभ्यास मैच और वास्तविक मैच के लिए तैयार विकेट काफी अलग थे।इयान हीली अभ्यास मैच और वास्तविक मैचों के लिए अलग-अलग तरह के विकेट तैयार करने के चलन को पसंद नहीं करते हैं।

Steve Smith ने रचा इतिहास, चौथी बार अपने नाम किया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ये अवॉर्ड

AUS VS IND1-1-1133333

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने 2004 -05 से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए  भारत दौरा चुनौतीपूर्ण रहेगा। आपको बता दें कि भारत औैर ऑस्ट्रेलिया के बीच  के होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहने वाली है।भारत  और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

AUS VS IND1-1-1133333

Share this story