भारत vs इंग्लैंड पांचवें टी20 में आज कौन हारेगा, मुंबई में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज के तहत शानदार खेल दिखाया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जहां पहले दो मैचों के तहत शानदार जीत दर्ज की थी।
तीसरी T20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद चौथे मैच में भारत ने एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए वापसी की ओर सीरीज पर भी कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से बढ़त ली हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच मुंबई से वानखेड़े स्टेडियम में आज यानि 2 फरवरी को खेला जाएगा।
मैच से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि मुंबई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है? बता दें कि भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में पहला टी20 मैच साल 2012 में खेला था।इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन खेले गए मैचों में से टीम इंडिया को तीन मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं।
इस मैदान पर टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 240 रन रहा है। वहीं अगर भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले गए हैं।इस दौरान टीम इंडिया ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 12 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए हैं।