
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की अहम वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो जाएगा। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए वनडे सीरीज काफी अहम होगी। सीरीज से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि वनडे के तहत अब तक भारत और इंग्लैंड में से कौन से टीम किस पर भारी पड़ी है।
हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इंग्लैंड पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 107 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से जहां 58 के तहत टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। वहीं 44 मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है। वहीं तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है जबकि दो मैच टाई रहे हैं।
वहीं अपने घर पर भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड अबतक शानदार इंग्लैंड के खिलाफ रहा है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में अबतक कुल 52 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 34 में जीत हासिल की है और 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस दौरान एक मुकाबला टाई भी रहा है।
गौरतलब हो कि हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया। अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी। दूसरी ओर इंग्लैंड की निगाहें टी 20 सीरीज का हार का बदला लेने पर रहने वाली हैं।