वीडियो में देखें IPL के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन आज, 10 टीमों के पास 237.55 करोड़ का पर्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2:30 बजे से अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। इस नीलामी को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों और फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस बार 10 टीमों के पास कुल 237.55 करोड़ रुपए का पर्स उपलब्ध है, जिससे वे अपने स्क्वॉड की कमजोर कड़ियों को मजबूत करने की कोशिश करेंगी।
मिनी ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे, लेकिन इनमें से केवल 77 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकेगा। इसकी वजह यह है कि सभी टीमों के स्क्वॉड में कुल मिलाकर इतनी ही जगह खाली है। ऐसे में नीलामी के दौरान खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है, जबकि कई खिलाड़ियों को बिना बिके लौटना भी पड़ सकता है।
इस ऑक्शन में खिलाड़ियों की बेस प्राइस को लेकर भी दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। कुल 40 खिलाड़ियों की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए रखी गई है। इनमें कई अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और आईपीएल में पहले अच्छा प्रदर्शन कर चुके खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, सबसे ज्यादा यानी 227 खिलाड़ियों की बेस प्राइस न्यूनतम 30 लाख रुपए तय की गई है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी 50 लाख और 1 करोड़ रुपए की बेस प्राइस कैटेगरी में भी मौजूद हैं।
आईपीएल मिनी ऑक्शन का इतिहास बताता है कि इसमें अक्सर टीमें कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर उम्मीद से कहीं ज्यादा रकम खर्च कर देती हैं। भले ही यह मेगा ऑक्शन न हो, लेकिन फ्रेंचाइजियां जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को पाने के लिए आक्रामक बोली लगाने से पीछे नहीं हटतीं। इसी कारण कई बार ऑक्शन में बड़े उलटफेर देखने को मिलते हैं और अपेक्षाकृत कम चर्चित खिलाड़ी भी करोड़पति बन जाते हैं।
आईपीएल के ऑक्शन इतिहास में अब तक 6 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें टीमों ने 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत देकर खरीदा है। ये खिलाड़ी या तो मैच विनर माने जाते हैं या फिर टीम के भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा होते हैं। इन सौदों ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं और लीग की व्यावसायिक ताकत को भी दर्शाया है।
ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम दर्ज है। पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा था। यह आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बोली मानी जाती है। पंत की इस खरीद ने यह साफ कर दिया था कि फ्रेंचाइजियां स्टार खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाने से नहीं हिचकतीं।
आज होने वाले मिनी ऑक्शन में भी सभी की नजरें इस बात पर टिकी रहेंगी कि कौन-सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकता है और कौन-सी टीम सबसे चौंकाने वाला दांव खेलती है। IPL का यह मिनी ऑक्शन आगामी सीजन की तस्वीर काफी हद तक साफ कर देगा।

