Samachar Nama
×

भारत- पाक के मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को फिर कहे भद्दे बोल

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के मैच में भारत 8 विकेट से बांग्लादेश को गुरुवार को मात दे डाली, और इसके बाद भारतीय फैंस में जमकर जश्न मनाया जा रहा है। पर साथ ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मैच को लेकर चुटकी ली है। इस मैच को लेकर ट्विटर के माध्यम से कमेंट किया
भारत- पाक के मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को फिर कहे भद्दे बोल

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के मैच में भारत 8 विकेट से बांग्लादेश को गुरुवार को मात दे डाली, और इसके बाद भारतीय फैंस में जमकर जश्न मनाया जा रहा है। पर साथ ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मैच को लेकर चुटकी ली है। इस मैच को लेकर ट्विटर के माध्यम से कमेंट किया है ।

ये बात हम सभी जानते हैं की वीरेंद्र सहवाग अपने ट्विटर को लेकर खासे चर्चा में रहते हैं, चैंपियंस ट्रॉफी में 18 जून को भारत पाक फिर भिड़ने जा रहे  हैं इससे पहले 4 जून को हुए भारत पाक के मैच को लेकर भी वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी ली थी, और मजाकिया कमेंट किया था। फिर से उनका एक ट्विट निकलकर सामने आया है जो सबके बीच चर्चा का विषय बन गया है।

भारत- पाक के मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को फिर कहे भद्दे बोल
tweet

ट्विट में वीरेंद्र सगवाग ने बांग्लादेश को पोता और पाक बेटा बताया है, सहवाग ने लिखा है कि अच्छी कोशिश थी पोते की, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, घर की ही बात, फदर्स डे पर बेटा के साथ मैच है, और लिखा की मजाक को सीरियस मत लेना बेटे। सहवाग यूं तो कई बार पाक का मजाक उड़ाया चुके हैं।

भारत- पाक के मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को फिर कहे भद्दे बोल
ये चार जून का ट्विट

सहवाग के इन्ही तंजो  को लेकर पाक के पूर्व क्रिकेटर राशीद लतीफ भड़क गए, उन्होंने वीडियो मैसेज भी किया जिसमेें सहवाग को किसी भी देश को लेकर टिप्पणी ना करने की सलाह दी । लतीफ ने सहवाग के बारे बहुत अपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस वीडियो को युट्यूब पर भी अपलोड किया गया था। जिसके बाद सहवाग ने ट्विट करके जवाब भी दिया ।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा

भारत-बांग्लादेश मैच में धोनी कर बैठे थे ये बड़ी गलती, जो पूरी टीम पर पढ़ सकती थी भारी

युवराज का हमशक्ल,देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज, देखें और कमेंट में बताएं असली कौन है?

जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!

ये मुर्गा भारत को ओलम्पिक में दिलाएगा स्वर्ण पदक! जानिए कैसे?

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तानी टीम पर मंडराया ये संकट, क्या अब नहीं हो पाएगा भारत-पाक का फाइनल मैच?

 

Share this story