Samachar Nama
×

कोच भले ही ना बन पाएं हो सहवाग पर अब खेल मंत्रालय ने सौंप दिया है ये बड़ा काम

सोशल मीडिया में हमेशा चर्चा में रहने वाले सहवाग और टीम इंडिया के कोच की रेस में पीछे रहने वाले सहवाग को अब खेल मंत्रालय एक बढ़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहा है । बता दें की हाल में सहवाग ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया था । पर वे टीम इंडिया
कोच भले ही ना बन पाएं हो सहवाग पर अब खेल मंत्रालय ने सौंप दिया है ये बड़ा काम

सोशल मीडिया में हमेशा चर्चा में  रहने वाले सहवाग और टीम इंडिया के कोच की रेस में पीछे रहने वाले सहवाग को अब खेल मंत्रालय एक बढ़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहा है । बता दें की हाल में सहवाग ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया था । पर वे टीम इंडिया कोच के नहीं बन पाए और रवि शास्त्री को कोच की कमान मिली ।

ये भी पढे़ें:  Video: जब इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने अंपायर के साथ किया था कुछ ऐसा, जिसे देखकर सब चौंक गए थे
पर ख़बरों की मानेें तो खेल मंत्रालय ने इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड विजेताओं को  चुनने के लिए जो समिति बनाई है उसमें वीरेंद्र सहवाग और पूर्व एथलीट पीटी ऊषा को जगह दी है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  जस्टिस सीके ठक्कर समिति के अध्यक्ष होंगे।

ये भी पढे़ें : इस मशहूर क्रिकेटर की ब्यूटीफुल Wife ने अपनी Hot अदाओं से किया सबको घायल, हर लड़का छिड़क रहा है जान!

 इस साल के पुरुस्कार विेजेताओं को चयन के लिए समिति  के तीन अगस्त को बैठक  होगी । इसमें मुकुंद केलकेर और कबड्डी खिलाड़ी सुनील ़डबास भी शामिल हैं । इनके अलावा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजी इंजती श्रीनिवास और खेल प्रशासक समिति का हिस्सा होंगे ।

बता दें की हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर 29 अगस्त खेल पुरुस्कार दिए जाते हैं, राष्ट्रपति खिलाड़ियों को पुरुस्कार से नवाजते हैं, राजीव गांधी खेल पुरुस्कार देश दिए जाना वाला सबसे बड़ा खेल पुरुस्कार है । बता दें की मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि  द्रोर्णाचार्य अवॉर्ड चुनने वाली समिति में बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और पूर्व वर्ल्ड बिलिडर्यस चैंपियन  पंकज आडवाणी को शामिल किया गया ।

  खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story