बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले दिखा Virat Kohli का रौद्र रूप, देखें रॉकेट शॉट से दीवार में कर दिया छेद
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी चेन्नई के चेपॉक मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। विराट कोहली भी अभ्यास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली ने ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी की है और इसलिए वह लय में लौटने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
Team India का यह दिग्गज लेने वाले संन्यास, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले दिए संकेत
Virat Kohli has broken a wall with a six during the practice session at Cheapuk. [JioCinema]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2024
- GOAT is coming to rule. 🐐 pic.twitter.com/uleKRK9oFn

बता दें कि पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से .चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ही खेला जाना है। वैसे हैरानी की बात यह सामने आई है कि अभ्यास के दौरान विराट कोहली ने एक ऐसा शॉट लगाया, जिसने ड्रेसिंग रूम के पास की दीवार में ही छेद कर दिया।रविवार को अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का एक शॉट ड्रेसिंग रूम के पास की दीवार से टकराया और उसमें गेंद के आकार का एक बड़ा छेद हो गया ।
IND vs BAN सीरीज पर मंडराए संकट के बादल, जानिए क्यों सीरीज रद्द करने की उठी मांग

विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे के बाद मैदान पर वापसी की है, लेकिन वह लंबे वक्त के बाद रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे। आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने टेस्ट मैच खेला था। अब एक बार फिर विराट का जलवा बांग्लादेश के खिलाफ देखने को मिलेगा।
IND VS BAN जानिए क्यों चेपॉक के चैंपियन हैं ऋषभ पंत, इस मामले में यहां विराट और रोहित से भी आगे

किंग कोहली का इस टीम के खिलाफ टेस्ट में भी अच्छा रिकॉर्ड है। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े देख दिल खुश हो जाता है। उन्होंने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ कुल 6 मैच खेले हैं, जिसकी 9 पारियों में 54.63 के औसत से 437 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 सेंचुरी भी आई हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 204 रनों का रहा है।


