Samachar Nama
×

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में Virat Kohli का रिकॉर्ड है खतरनाक, देखें चौंकाने वाले आंकड़े
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टीम इंडिया 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के तहत भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं। इस टेस्ट सीरीज के तहत विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि टेस्ट में उनका बल्ला जमकर चलता है।इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली इतिहास रचते हुए बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Bhuvneshwar Kumar ने घातक गेंदबाजी से मचाई तबाही, टीम के लिए खोला पंजा
 

https://samacharnama.com/

वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली का आखिर रिकॉर्ड कैसा रहा है।विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैच अब तक खेले हैं। इन मैचों के तहत बल्ले से जलवा दिखाते हुए 1991 रन बनाए हैं।

Rinku Singh को MS Dhoni से मिला ये फॉर्मूला, स्टार खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा 
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली इंग्लैंड टीम के खिलाफ अब 2000 रनों का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है।इस आगामी सीरीज में वह यह उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। विराट ने अब तक भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में कुल 5 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।

ENG  के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Team India को चाहिए ये धाकड़ खिलाड़ी, चयनकर्ताओं को लेना होगा बड़ा फैसला
 

https://samacharnama.com/

एक तरह से इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के काफी अच्छे आंकड़े हैं।ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में ही टेस्ट सीरीज खेलेगी।वैसे इन दिनों भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली रही है। विराट कोहली पहले टी 20 मैच में नहीं खेले थे, लेकिन अब 14 जनवरी को दूसरे मैच में खेलेंगे। टी 20 सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा , इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्टसीरीज की तैयारी में जुटेगी।

https://samacharnama.com/

Share this story