ICC अवॉर्ड्स में Virat Kohli का धमाल, हासिल किए कई पुरस्कार
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईसीसी ने इस दशक के अवॉर्ड्स की घोषणा की है जिनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली का धमाल रहा है।आईसीसी ने विराट कोहली को दशक की टेस्ट टीम का कप्तान तो बनाया है साथ ही दो बड़े अवॉर्ड्स से भी नवाजा है।
Ms Dhoni को मिला दशक का सबसे बड़ा सम्मान, ICC ने इस अवार्ड से नवाजा
आईसीसी ने विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ वनडे का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर भी चुना है। आईसीसी द्वारा विराट कोहली को ICC Male Cricketer of the Decade और ICC Mens ODI Cricketer of the Decade अवॉर्ड से नवाजा गया है। विराट कोहली का इस दशक में जलवा रहा है। उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और बल्ले से रनों का अंबार भी लगाया है।
ICC द्वारा चुनी गई दशक की T20 टीम पर Shoaib Akhtar ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
विराट ने पिछले दस सालों के तहत 56.97 की औसत से 20,396 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 66 शतक और 94 अर्धशतक जड़े । यही नहीं विराट कोहली इस दशक में वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। पिछले दस सालों में विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के तहत 39 शतक और 48 अर्धशतक जड़े हैं।
LOOKBACK 2020: इस साल ODI क्रिकेट के तहत खेली गईं 10 सबसे प्रभावशाली पारी
विराट कोहली के आंकडे़ इस बात की गवाही देते हैं कि वह इस दशक के कितने बड़े खिलाड़ी रहे हैं। बता दें विराट कोहली ने पिछले दस सालों में शानदार प्रदर्शन के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं और साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे भी छोड़ा है। एक तरह से विराट कोहली ने अपने बल्ले के दम पर इस बीते दशक में राज किया है । विश्व क्रिकेट में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं रहा है जो पिछले दस सालों के तहत उन्हें टक्कर दे सके।
VIRAT KOHLI is the ICC Men’s ODI Cricketer of the Decade
Only player with 10,000-plus ODI runs in the #ICCAwards period
39 centuries, 48 fifties
61.83 average
112 catches
A run machine
pic.twitter.com/0l0cDy4TYz
— ICC (@ICC) December 28, 2020


VIRAT KOHLI is the ICC Men’s ODI Cricketer of the Decade 
Only player with 10,000-plus ODI runs in the
39 centuries, 48 fifties
61.83 average
112 catches