Samachar Nama
×

 Virat Kohli के शतक से बुरी तरह बौखलाया, ऑस्ट्रेलियाई टीम पर इस दिग्गज ने लगाए आरोप
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत दमदार अंदाज में करते हुए कंगारुओं की नींद उड़ाने का काम किया है। भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज है। यही नहीं पहले मैच में विराट कोहली ने दमदार शतक जड़कर फॉर्म हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ाने का काम किया है। विराट कोहली के शतक से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर बौखलाए हैं और उन्होंने अपनी टीम पर बड़ी आरोप लगाया है।

IND vs AUS PM XI Live Streaming टीम इंडिया का पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच कब और कितने बजे से शुरू होगा, जानिए कैसे भारत में देखें लाइव
 

https://samacharnama.com/

एलन बॉर्डर  ने ‘सेन रेडियो’ से कहा,जिस तरह से उन्होंने विराट कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं। हम नहीं चाहते कि पूरी सीरीज में वह (कोहली) इस तरह आत्मविश्वास के साथ खेले।दिग्गज ने कंगारू कप्तान पैट कमिंस की रणनीति पर सवाल खड़े किए।

Joe Root पर एक गलती पड़ी भारी, दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली- स्मिथ भी छूट गए पीछे
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में विराट कोहली को फॉर्म से जूझते नजर आए विराट कोहली को उन्होंने फॉर्म मे लौटने का मौका दिया। मैथ्यू हेड ने भी कंगारू कप्तान पैट कमिंस की आलोचना करने का काम किया।

अगला Virat Kohli बनने के लिए तैयार ये स्टार खिलाड़ी, टेस्ट करियर का 7 वां शतक जड़कर मचाया तहलका
 

https://samacharnama.com/

मैथ्यू हेड ने कहा, विराट कोहली को उसकी पारी की शुरुआत में ही आउट करना चाहिए था. फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि उसने आसानी से रन बनाये जबकि वह इससे पहले दबाव में था।पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 143 गेंदों में 69.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 8 चौके  और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 6 दिंसबर से सीरीज का दूसरा मैच खेलने वाली है। यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा, जहां विराट कोहली का जलवा देखने को मिल सकता है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags