Virat Kohli ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से निकलवाया, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खुलासे से सनसनी मच गई है। उन्होंने विराट कोहली और अंबाती रायडू से जुड़ी एक बड़ी बात कही है।बता दें कि 2019 के वनडे विश्व कप से पहले टीम के सिलेक्शन को लेकर विवाद शुरू हो गया क्योंकि तब फैंस के फेवरेट अंबाती रायडू को टीम में जगह नहीं मिली थी।उनको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर और 2007 के टी 20 विश्व कप विजेता रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान सामने आया है।
उथप्पा ने अपने दिए एक इंटरव्यू में रायडू की विवादास्पद अनदेखी को याद किया और इसका दोष कप्तान विराट कोहली पर लगाया। उथप्पा ने कैंसर के बाद दिग्गज युवराज सिंह के साथ किए गए व्यवहार के लिए भी कोहली की खिंचाई की। बता दें कि यह सब मामले तब के हैं, जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे। रॉबिन उथप्पा ने कहा, अगर विराट कोहली को कोई पसंद नहीं आता था या उन्हें कोई अच्छा नहीं लगता था, तो उन्हें निकाल दिया जाता था। अंबाती रायुडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।
भारत के अगले टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, उपकप्तान बनने के दो दावेदार
साथ ही उथप्पा ने आगे कहा कि, आपको बुरा लगता है। हर किसी की अपनी पसंद होती है, मैं इससे सहमत हूं, लेकिन आप किसी खिलाड़ी को उसके मुकाम तक पहुंचने के बाद उसके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते। उसके पास वर्ल्ड कप के कपड़े, किट बैग सब कुछ था।
ICC Champions Trophy 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, विलियमसन नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान
एक खिलाड़ी सोच रहा होगा कि वह वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है। लेकिन आपने उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए। मेरे हिसाब से यह सही नहीं था।बता दें कि चयनकर्ताओं ने वनडे विश्व कप के लिए रायडू पर विजय शंकर को तरजीह दी थी। रायडू ने इसके लिए तब के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पर निशाना भी साधा था। अंबाती रायडू विवादों में भी इस मामले को लेकर रहे हैं। बाद में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
Robin Uthappa explaining that How Karun Nair get dropped after scoring triple century 💔
Virat Kohli and his politics 😔 pic.twitter.com/pJhFYmVaYy
— Vodka Triceps🇦🇺 (@Wasvodkatriceps) January 12, 2025